Shrikant Tyagi पर इनाम का ऐलान, जानिए इस मामले से जुड़े 5 बड़े अपडेट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 08, 2022, 02:23 PM IST

श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें बढ़ीं!

Shrikant Tyagi News: नोएडा के नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश में यूपी पुलिस की 10 टीमें छापेमारी कर रही हैं. यूपी पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया है.

डीएनए हिंदी: नोएडा के नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सोमवार सुबह नोएडा अथॉरिटी ने ग्रैंस ओमैक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को गिरा दिया दिया. श्रीकांत त्यागी शुक्रवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया था. इस वीडियो में श्रीकांत त्यागी सोसायटी की एक महिला से गंदा व्यवहार करता नजर आ रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी फरार हो गया. वह अभी तक नोएडा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आइए आपको बताते हैं इस मामले से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स.

  1. नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के ऊपर इनाम का ऐलान कर दिया है. श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैंने वीडियो देखा और पूरे मामले का संज्ञान लिया. हमने एक जांच समिति बनाई है जो सभी दोषियों का पता लगाएगी. इसमें भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
  2. श्रीकांत त्यागी को लगातार यूपी पुलिस ट्रेस कर रही है. श्रीकांत की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में पता लगी है. श्रीकांत को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस ने कई जिलों के न्यायालयों के बाहर सिविल ड्रेस में पुलिकर्मी तैनात किए हैं.
  3. श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस कई जिलों में दबिश डाल रही है. यूपी पुलिस की 10 टीमें श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ, उत्तराखंड, दिल्ली, सहारनपुर, मध्यप्रदेश, गुरुग्राम, प्रयागराज, ग़ाज़ियाबाद और नोएडा में लगातार दबिश दे रही हैं.
  4. श्रीकांत त्यागी को लेकर यूपी सरकार सख्त नजर आ रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीकांत त्यागी के मामले को लेकर अधिकारियों से नाराज हैं. उन्होंने श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा देने वालों की लिस्ट मांगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम ऑफिस ने यह रिपोर्ट मांगी है कि किन अधिकारियों के कहने पर श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा दी गई. कहा जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी की मदद करने वाले अफसरों और नेताओं पर जल्द ही गाज गिरेगी.
  5. श्रीकांत त्यागी के बहाने कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ श्रीकांत की तस्वीरों को शेयर कर ट्वीट किया, "क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है. इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है. एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता व 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा? किसके सरंक्षण में उसका गुंडाराज और अवैध कारोबार फला-फूला?"

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.