Siddaramaiah की बर्थडे पार्टी में छिपा है चुनावी जीत का राज? जानिए क्यों अहम हो गया है जन्मदिन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 02, 2022, 07:50 PM IST

कल मनाया जाएगा सिद्धारमैया का जन्मदिन

Siddaramaiah Birthday Celebration: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने अपने जन्मदिन के बहाने चुनावी रणनीति को भी साधने की तैयारी शुरू कर दी है. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी भी पहुंचने वाले हैं.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddharamaiah) का जन्मदिन (3 अगस्त) इस बार व्यक्तिगत घटना न होकर राजनीति घटना हो गई है. सिद्धारमैया के जन्मदिन को लेकर जिस तरह की तैयारियां हो रही हैं और उससे जुड़े जो विवाद हो रहे हैं उन्होंने इसे बेहद खास बना दिया है. सिद्धारमैया के 75वें जन्मदिन के बारे में कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल होंगे. राहुल गांधी के आने की वजह से सिद्धारमैया के विरोधी खेमे के कहे जा रहे डी. के. शिवकुमार (D K Shivkumar) और अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और एकता का संदेश दे सकते हैं.

हालांकि, सिद्धारमैया के जन्मदिन की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी के भीतर ही इस जश्न को लेकर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले एक चेहरे के तौर पर उनका प्रचार करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस भव्य 'अमृत महोत्सव' में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- Shehzad Poonawalla ने 4 राजनीतिक दलों को बताया भ्रष्टाचार के 4 स्तंभ

डी के शिवकुमार भी दिखाएंगे एकजुटता
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार सहित राज्य के कई वरिष्ठ नेता भी एकजुटता दिखाने के लिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के आयोजकों को उम्मीद है कि शामनूर पैलेस मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में पूरे कर्नाटक से लगभग 10 लाख लोग आ सकते हैं. इस कार्यक्रम में लोगों के भोजन और अन्य ज़रूरतों के लिए भी भरपूर व्यवस्था की गई है. 

बेलगावी से सिद्धारमैया के प्रशंसकों ने पूर्व मुख्यमंत्री की एक बड़ी 'पिक्टोरियल बायोग्राफी' तैयार की है, जिसका उद्घाटन बुधवार को सिद्धारमैया द्वारा किए जाने की संभावना है. इसके अलावा एक कन्नड़ म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बोल 'सिद्धारमैया अगले मुख्यमंत्री' है. सिद्धारमैया के 75वें जन्मदिन का आयोजन 'श्री सिद्धारमैया-75 अमृत महोत्सव समिति' द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के कोयला खनन घोटाले में ED ने दाखिल की PC, पढ़िए इस घोटाले का ममता बनर्जी कनेक्शन 

आपको बता दें कि 10 साल पहले उन्होंने 2012 में अपने 65वें जन्मदिन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था. सिद्धारमैया 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर मुख्यमंत्री बने थे. सिद्धारमैया ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि उनके परिवार या उन्हें उनकी सही जन्म तिथि पता नहीं है और पांचवी कक्षा में प्रधानाध्यापक राजप्पा ने उनकी जन्म तिथि 3 अगस्त 1947 लिख दी थी और तभी से वह उसी दिन जन्मदिन मनाते हैं. सिद्धारमैया ने 2023 के चुनाव के बाद चुनाव ना लड़ने की बात भी कई बार कही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

congress siddharamaiah Rahul Gandhi Siddharamaiah Birthday karnataka news