डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सीधी में शुक्रवार-शनिवार की रात को एक भीषण हादसा हो गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में हिस्सा लेने गए लोगों को लेकर लौट रही तीन बसों की टक्कर हो गई. इस हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लोग घायल हुए हैं. घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपये, गंभीर रुपये से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि का भी ऐलान किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, रैली में हिस्सा लेकर लौट रही तीन बसें रोड के किनारे खड़ी थीं. अचानक पीछे से आए एक ट्रक ने बसों में टक्कर मार दी. सीधी के जिलाधिकारी ने बताया कि ट्रक का टायर फट जाने की वजह से वह बेकाबू हो गया और बसों से जा टकराया. हादसे में घायल हुए लोगों को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- MCD की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जमकर हुई मारपीट, दोबारा चुनाव कराने का ऐलान
रात में ही अस्पताल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
हादसे की सूचना मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान तुरंत सक्रिय हो गए. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा. फिर रात में ही घायलों का हाल जानने के लिए वह अस्पताल भी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि घायलों का इलाज रीवा में ही किया जा रहा है लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्हें बाहर भी भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या, बम मारकर किया धुआं-धुआं
शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'घटना हृदयविदारक है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करें. आवश्यकता पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस द्वारा भी अन्यत्र उपचार हेतु ले जाएंगे. इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जो साथी नहीं रहे, उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी. दिवंगत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लिया जाएगा. गंभीर घायलों को 2 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता देने की व्यवस्था हम करेंगे. दिवंगत व्यक्तियों के परिवार की पूरी चिंता की जाएगी. संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.