डीएनए हिंदी: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने चंडीगढ़ में देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बहुत ज्यादा भावुक दिखाई दिए. मूसेवाला के पिता ने गृह मंत्री ने अपने बेटे की हत्या के मामले में CBI जांच की मांग की है.
इससे पहले भी सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने अमित शाह को पत्र लिखकर अपने बेटे की नृशंस हत्या की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को मूसेवाला के घर का दौरा किया था और उनके परिवार को आश्वासन दिया था कि गायक के हत्यारों को जल्द ही सलाखों के पीछे डाला जाएगा.
पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की हत्या में यूके बेस्ड शख्स का हाथ? 2 शार्प शूटर अरेस्ट
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला के शरीर पर गोली लगने के 19 निशान थे.
पंजाब सरकार ने खारिज की हाई कोर्ट जज से जांच कराने की मांग- सूत्र
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की पंजाब सरकार की मांग अस्वीकार कर दी गई है. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में अदालत की ओर से राज्य सरकार को एक पत्र भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पत्र में उच्च न्यायालय प्रशासन ने सरकार से कहा है कि वह जांच के लिए अपने एक न्यायाधीश को नहीं दे सकता.
पढ़ें- Sidhu Moosewala Case में 'कॉल' से खुला राज, लॉरेंस का भतीजा बोला, 'बदला लिया...'
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 38 पद रिक्त हैं, जबकि वहां लगभग 4.50 लाख मामले लंबित हैं. इस पर राज्य सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की मांग के बाद पंजाब सरकार ने सोमवार को उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की थी.
पढ़ें- कानपुर हिंसा में 3 FIR, 500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस हिरासत में मास्टरमाइंड हयात जफर
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.