Covid Vaccine: बूस्टर डोज नहीं ले रहे लोग, कोविशील्ड की 100 मिलियन डोज हो गईं एक्सपायर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 21, 2022, 12:45 PM IST

Covid: सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन बंद कर दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो हजार से अधिक मामले सामने आए हैं 

डीएनए हिंदीः कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का ग्राफ लगातार कम होता जा रहा है. वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. वहीं लोग बूस्टर डोज भी नहीं ले रहे हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि उन्होंने अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) का उत्पादन पिछले साल दिसंबर से बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि 100 मिलियन से अधिक डोज एक्सपायर होने के बाद उन्हें डंप (नष्ट) कर दिया गया है. पूनावाला ने कहा कि लोग अब कोरोना से बंद आ गए हैं. लोग बूस्टर डोज भी नहीं ले रहे हैं.  
 
Covovax को जल्द मिले इजाजत 
पूनावाला ने विकासशील देशों के वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स नेटवर्क (DCVMN) की वार्षिक आम बैठक के इतर पत्रकारों से बात करते हुए दी. उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज के लिए भी लोगों में कोई उत्साह नहीं बचा है. पूनावाला ने कहा कि एसआईआई ने एक नई वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) तैयार की है. यह मिक्स बूस्टर डोज है. उन्होंने इसे दो सप्ताह में मंजूरी देने की मांगी की है. यह वैक्सीन अपने सभी ट्रायल पूरे कर चुकी है. उन्होंने कहा कि भारत में हर साल लोग फ्लू से पीड़ित रहते हैं. ओमीक्रोन वेरिएंट के लिए नोवावैक्स (Novavax) के साथ साझेदारी को लेकर बातचीत की जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः नवजोत सिंह सिद्धू की आज लुधियाना कोर्ट में होगी पेशी, CM भगवंत मान ने सुरक्षा के दिए निर्देश

24 घंटे में आए दो हजार से अधिक मामले 
पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में गुरुवार को कोरोना के 2,119 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 2,582 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए. देश में एक्टिव केस की संख्या अभी भी 25,037 बनी हुई है. कोरोना के मामलों में बुधवार की तुलना में करीब 10 फीसदी मामले अधिक आए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.