डीएनए हिंदी: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद कई और कलाकारों पर खतरा मंडराने लगा है. पंजाब पुलिस को भी आशंका सता रही है कि इस घटना के बाद गैंगवार का दौर शुरू हो सकता है. इस बीच प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने कई कलाकारों को धमकी दी है कि वे खालिस्तान (Khalistan) का समर्थन करें.
पंजाब में पिछले कुछ महीनों में, खासकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हुई घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. इंटेलिजेंस ऑफिस पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, कबड्डी खिलाड़ी की हत्या और अब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या 'खालिस्तानी आतंकवादी' फिर से पंजाब में सिर उठाने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- भगवंत ने रखा मूसेवाला के पिता का 'मान', अब HC के जज करेंगे हत्या की जांच
प्रतिबंधित संगठन ने कलाकारों को दी धमकी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस ने पंजाबी गायकों को कहा है कि अब समय आ गया है कि वे पंजाब को भारत से 'आजाद' कराने के लिए खालिस्तान के जनमत संग्रह का समर्थन करें. प्रतिबंधित संगठन SFJ के गुरवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो मैसेज में कलाकारों को धमकी दी है. उसने कहा है, 'कोई नहीं जानता कि अगला नाम किसका होगा या अगली गोली कब चलेगी.' उसने पंजाबी गायकों को कहा है कि वे 6 जून के अकाल तख्त साहिब में होने वाले 'जनमत संग्रह' में हिस्सा लें.
दूसरी तरफ, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में लॉरेन्स बिश्नोई और बिश्वोई गैंग का नाम भी सामने आया है. पंजाब के डीजीपी ने भी रविवार को कहा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गैंगवार की वजह से हुई है. ऐसे में पंजाब पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें- कौन है पंजाबी सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़?
गैंगवार शुरू होने की आशंका
पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक और गायक की जान खतरे में है क्योंकि वह लॉरेन्स बिश्नोई का करीबी है. हालांकि, पुलिस ने उस गायक का नाम जाहिर नहीं किया है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, गौरव पटियाल उर्फ लकी का गैंग लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग से भी खतरनाक है.
लकी पटियाल को पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा 'आतंकी' हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी माना जाता है. जानकारी के मुताबिक, लकी पटियाल अर्मेनिया में रहता है और वहीं से अपने गैंग को ऑपरेट करता है.
यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Profile: 28 साल की उम्र, 7 मिलियन फॉलोअर्स... किंग साइज लाइफ थी
जांच के लिए बनाई गई SIT
आपको बता दें कि कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके सिद्धू मूसेवाला को रविवार को कुछ बदमाशों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी. हमले में घायल सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई. अब पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के लिए SIT बना दी है. इसके अलावा, हाई कोर्ट के सिटिंग जज से भी मामले की जांच कराने की सिफारिश की गई है.
दूसरी तरफ, कांग्रेस और बीजेपी लगातार भगवंत मान की सरकार पर हमलावर हैं. एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. सीएम भगवंत मान ने इस मामले में भी आदेश दिए हैं कि सुरक्षा कम किए जाने का क्या आधार था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.