फिर निराश हुए सिख तीर्थयात्री, पाकिस्तान ने रद्द किया ननकाना साहिब जाने के लिए 586 वीजा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 06, 2022, 11:08 PM IST

पाकिस्तान के सिख धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे हैं भारतीय श्रद्धालु.

ननकाना साहिब में 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सिख श्रद्धालुओं के कई जत्थे रविवार को अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्तान पहुंचे.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर भारतीय सिख श्रद्धालुओं (Sikh Pilgrims) को निराश किया है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने ननकाना साहिब जाने के इच्छुक भारतीय सिखों के कुल 1,496 वीजा में से 586 वीजा खारिज कर दिया है. सिख तीर्थयात्रियों ने पाकिस्तान के इस फैसले पर निराशा जाहिर की है. 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने 1,496 वीजा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 910 को मंजूरी दे दी गई लेकिन 586 को खारिज कर दिया गया. यह वीजा 10 दिनों के लिए वैध है. जिनके वीजा अनुरोध को खारिज कर दिया गया है, वे बेहद दुखी हैं.

Leicester violence में नहीं था RSS या हिंदुत्ववादी समूहों का हाथ, जानिए ब्रिटिश थिंक टैंक ने क्या कहा

पाकिस्तान को नहीं खारिज करना चाहिए धार्मिक वीजा

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के इस फैसले पर कहा कि सरकार को धार्मिक वीजा खारिज नहीं करना चाहिए.

'सरकारों को देना चाहिए वीजा ऑन अराइवल'

हरभजन सिंह ने कहा, 'दोनों सरकारों को ऑन अराइवल वीजा की सुविधा देने की जरूरत है. अटारी वाघा बॉर्डर पर वीजा कार्यालय हमेशा खुला रखना चाहिए. जो बसें पहले पाकिस्तान के गुरुद्वारे के दर्शन के लिए चलती थीं, उन्हें भी रोक दिया गया है. दिल्ली-लाहौर बस की तरह उन्हें एक बार फिर से चलाने की जरूरत है.'

व्लादिमीर पुतिन ने जंग से पीछे हटने वाले रूसी सैनिकों को गोली मारने का दिया आदेश!

'धार्मिक स्थलों के जरिए भारत-पाक को जोड़ने की जरूरत'

हरभजन सिंह ने कहा है कि अमृतसर ननकाना साहिब और यहां तक की समझौता एक्सप्रेस ट्रेन भी रोक दी गई है. हमें दोनों देशों के लोगों को धार्मिक स्थलों के जरिए जोड़ना चाहिए.

किन स्थलों का दौरा करेंगे सिख तीर्थयात्री?

पाकिस्तान में 6 से 15 नवंबर तक गुरु नानक जयंती समारोह का आयोजन हो रहा है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता हरभजन सिंह ने कहा कि 8 नवंबर को तीर्थयात्री पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जयंती मनाएंगे. पाकिस्तान जाने वाले भारतीय सिख तीर्थयात्री डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब जाएंगे.

अमेरिका में परसों मतदान, मध्यावधि चुनाव तय करेगा बाइडेन का भविष्य, जानें क्या है कारण

2,500 तीर्थयात्री पहुंचे पाकिस्तान

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक ननकाना साहिब में आठ नवंबर को गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सिख श्रद्धालुओं के कई जत्थे रविवार को अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्तान पहुंचे. करीब 2,500 तीर्थयात्री पाकिस्तान गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.