डीएनए हिन्दी: भारत में स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने कार के फर्जी नंबर को लेकर शुक्रवार को अलर्ट जारी किया. भारत में सिंगापुर के राजदूत Simon Wong ने एक कार की तस्वीर साझा करते हुए उसकी नंबर प्लेट को फर्जी बताया है. हाई कमिश्नर साइम वॉन्ग ने बताया कि हमने इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय और पुलिस को भी सूचित कर दिया है. सिंगापुर हाई कमीशन द्वारा मिली जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत में सिंगापुर के राजदूत साइमन वॉन्ग ने लिखा कि अलर्ट! 63 सीडी की नंबर की प्लेट वाली ये कार फर्जी है. यह सिंगापुर दूतावास की कार नहीं है. हमने इसे लेकर विदेश मंत्रालय और पुलिस को अलर्ट कर दिया है. आपको यह कार जब भी दिखे तो सतर्क रहें. खासकर आईजीआई (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के पास कार दिखती है तो सावधान हो जाएं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए