Viral: 5 लाख की कार पर लगा ली नीली नंबर प्लेट, सिंगापुर के राजदूत ने किया अलर्ट, अब तलाश रही दिल्ली पुलिस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 24, 2023, 06:47 PM IST

Delhi Fake Number Plate Vehicle 

Delhi News: दिल्ली में सिंगापुर की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा है. सिंगापुर के राजदूत साइमन वोंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी.

डीएनए हिन्दी: भारत में स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने कार के फर्जी नंबर को लेकर शुक्रवार को अलर्ट जारी किया. भारत में सिंगापुर के राजदूत Simon Wong ने एक कार की तस्वीर साझा करते हुए उसकी नंबर प्लेट को फर्जी बताया है. हाई कमिश्नर साइम वॉन्ग ने बताया कि हमने इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय और पुलिस को भी सूचित कर दिया है. सिंगापुर हाई कमीशन द्वारा मिली जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत में सिंगापुर के राजदूत साइमन वॉन्ग ने लिखा कि अलर्ट! 63 सीडी की नंबर की प्लेट वाली ये कार फर्जी है. यह सिंगापुर दूतावास की कार नहीं है. हमने इसे लेकर विदेश मंत्रालय और पुलिस को अलर्ट कर दिया है. आपको यह कार जब भी दिखे तो सतर्क रहें. खासकर आईजीआई  (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के पास कार दिखती है तो सावधान हो जाएं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए