Sidhu Moose wala Murder Case: मूसेवाला की हत्या के बाद पड़ोसी देश भागे शूटर्स! दिल्ली पुलिस ने नेपाल में डाला डेरा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 03, 2022, 01:38 PM IST

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस

Sidhu Moosewala Murder Case: दिल्ली पुलिस को शक है कि हत्याकांड के बाद सभी शूटर्स नेपाल भाग गए हैं.

डीएनए हिंदीः सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या मामले में पुलिस को एक के बाद एक कई सुराग हाथ लगे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को जानकारी मिली है कि मूलेवाला के हत्यारे पड़ोसी देश नेपाल में छिपे हुए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नेपाल में डेरा डाल लिया है. मूसेवाला की हत्या मामले में पुलिस के हाथ कुछ वीडियो सबूत भी लगे हैं. इन्हीं की जांच के लिए पुलिस मुजफ्फरनगर भी गई थी. सूत्रों के मुताबिक कुछ शूटर्स की पहचान भी हुई है. 
  
कुछ शूटर्स की हुई पहचान
दिल्ली पुलिस को इस मामले में शक है कि मूसेवाला के शूटर्स नेपाल में छिपे हो सकते हैं. बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को हमलावरों ने 29 वर्षीय मूसेवाला पर उनके पैतृक गांव के पास अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे AAP विधायक, ग्रामीणों ने भगाया, CM भगवंत मान नहीं कर सकेंगे मुलाकात!

मेरे गैंग ने मूसेवाला को मारा-लॉरेंस बिश्नोई
सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में आरोपी माने जा रहे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि मूसेवाला को उसके गैंग मेंबर ने ही मरवाया है. बिश्नोई ने यह भी कहा कि उसे मूसेवाला हत्याकांड के बारे में टीवी देखकर ही पता चला था. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि इस पूरे मामले में मेरा कोई हाथ नहीं है. हत्याकांड के समय मैं जेल में बंद था. हालांकि लॉरेंस बिश्नोई ने ये कहा कि मेरे ही गैंग के किसी सदस्य ने मूसेवाला की हत्या की है.  

ये भी पढ़ेंः National Herald Case: राहुल गांधी को मिला नया समन, ED ने 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sidhu moosewala sidhu moosewala murder delhi police