डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के भिवंडी जिले से 16 दिन पहले एक छह महीने के मासूम को अगवा कर लिया गया था. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लगभग 16 दिन बाद बच्चे का जब सूराग लगा तो पुलिस भी चौंक गई. मासूम को झारखंड में दो लाख रुपये में बेच दिया गया. पुलिस ने इस सौदे में शामिल तीन लोगों को ठाणे जिले से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि घटना ठाणे के न्यू आजाद नगर भिवंडी इलाके की है. 14 अप्रैल को शाहबाज और शबाना अंसारी अपने 6 महीने के मासूम को पड़ोसी फातिमा के पास छोड़कर बाजार गए थे. जब वह वापस लौटे तो बच्चा गायब था. शाहबाज ने जब अपने बच्चे के बारे में पूछा तो फातिमा ने बताया कि वह काम में व्यस्त थी, तभी को बच्चे को उठाकर ले गया.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में आरोपी बनाए जाने की खबरों को राघव चड्ढा ने बताया फर्जी, बोले- ED चार्जशीट मेरा कहीं नाम नहीं
पीड़ित दंपत्ति ने तुरंत इसकी शिकायत भिवंडी के शांति नगर पुलिस थाने में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो टीम बनाई और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इलाके सीसीटी फुटेज खंगाले, जिसमें एक शख्स बच्चे को उठाता हुआ नजर आ आया. पुलिस ने शख्स की तलाश कर उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया. आरोपी ने बताया कि उन्होंने बच्चे को झारखंड़ में बेच दिया. साथ ही उसने अन्य आरोपियों का नाम भी बता दिया.
2 लाख रुपये में बेचा था बच्चा
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर झारखंड़ के गिरिडीह जिले से बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया. आरोपियों ने बच्चे को 2 लाख रुपये में एक दंपत्ति को बेचा था. पुलिस ने मासूम को उसके मां-बाप को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.