हेलमेट के अंदर से निकला काला सांप, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 29, 2023, 11:15 AM IST

snake helmet video viral social media

Video Viral: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आपको सांप के न जाने कितने वीडियो दिखाई दिए होंगे. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग काम जाते हैं तो वही सांप के कई ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग सांप से डर नहीं रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सांप से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि वायरल वीडियो में क्या है. 

आपने सोशल मीडिया पर इस तरह के भी वीडियो देखे होंगे कि छोटा सांप किसी के किचन में घुस गया है तो कभी किसी के जूते में घुसकर बैठा हुआ है. इसी तरह का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा गया कि सांप कहीं और नहीं बल्कि एक व्यक्ति के बाइक के हेलमेट में जाकर बैठा हुआ है. सांप पूरी तरह से हेलमेट के भीतरी रंगों से मिल रहा है. जिसे पहचाना भी मुश्किल है.

यह भी पढ़ें: 17 दिन बाद सुरंग से बाहर आते ही खिल उठे मजदूरों के चेहरे, देखें VIDEO

फन फैलाए बैठा था काला नाग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काला नाग सांप के अंदर बैठा हुआ है और बाहर की ओर झांक रहा है. इतना ही नहीं बल्कि वह फन फैला कर बैठा हुआ है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग इसे खूब शेयर करने लगे. एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने वीडियो को पसंद किया हुआ है.

यह भी पढ़ें: Uttarkashi tunnel rescue: 17 दिन बाद मिली नई जिंदगी, उत्तरकाशी टनल से निकाले गए सभी 41 मजदूर

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे वीडियो

हेलमेट में बैठे सांप के वीडियो इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ही केरल से भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति के स्कूटी के हेलमेट में सांप बैठा हुआ था और जब उसने हेलमेट उठाया तो उसे महसूस हुआ कि उसमें कोबरा है. इसके बाद व्यक्ति ने वन विभाग को सूचना दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए