आदित्य-एल1 ने सफलतापूर्वक चौथी बार बदली कक्षा, अब आगे क्या? जानिए ISRO का लेटेस्ट अपडेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 15, 2023, 07:07 AM IST

Aditya-L1 ISRO 

Aditya L-1 Mission: सौर मिशन आदित्य-एल1 को लेकर इसरो ने अपडेट दिया है. इसरो ने बताया कि आदित्य-एल1 की कक्षा बदलने की चौथी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

डीएनए हिंदी: Aditya L-1 Mission: भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 की कक्षा बदलने की चौथी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी शेयर की. इसरो ने बताया कि चौथी बार कक्षा बदलने की प्रक्रिया के लिए थ्रस्टर फायर किए गए. इसरो ने कहा कि इससे पहले 3, 5 और 10 सितंबर को सफलतापूर्वक कक्षा बदलने की प्रक्रिया पूरी की गई थी. आइए जानते हैं कि अब आगे क्या होगा?

सौर मिशन आदित्य-एल1 को लेकर इसरो ने देर रात 14 सितंबर को अपडेट दिया.  इसरो ने बताया कि आदित्य-एल1 की कक्षा बदलने की चौथी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इस ऑपरेशन के दौरान मॉरीशस, बंगलूरू और पोर्ट ब्लेयर स्थित इसरो के ग्राउंड स्टेशनों से मिशन की प्रक्रिया को ट्रैक किया गया. बता दें कि इससे पहले आदित्य एल-1 ने 10 सितंबर को तीसरी बार अपनी कक्षा बदली थी. कक्षा बदलने के साथ ही सौर मिशन सूर्य के और अधिक नजदीक पहुंचते जा रहा है. ऑपरेशनों का सपोर्ट करने के लिए एक परिवहनीय योग्य टर्मिनल मौजूदा वक्त में फिजी में तैनात है. इसके बाद आदित्य एल1 को 256 किमी. x 121973 किमी. की नई ऑर्बिट हासिल हो गई है.

पढ़ें- 'सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है ये घमंडी गठबंधन', MP में INDIA पर बरसे पीएम मोदी

 आदित्य एल1 की ऑर्बिट बढ़ाने की तैयारी 

इसरो की ओर से जानकारी दी गई कि आदित्य एल1 की ऑर्बिट बढ़ाने की अगली कार्रवाई 19 सितंबर को लगभग 2 बजे तय है. इसके बाद आदित्य एल1 की ट्रांस-लैग्रेजियन पॉइंट 1 की ओर पृथ्वी से विदाई हो जाएगी. आदित्य-एल1 पहली भारतीय अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है जो पहले सूर्य और पृथ्वी के लैग्रेंजियन पॉइंट (एल1) के चारों ओर एक ऑर्बिट में सूर्य का अध्ययन करेगी. लैग्रेंजियन पॉइंट पृथ्वी से लगभग 15 लाख किमी. दूर स्थित है. आपको बता दें कि इससे पहले आदित्य एल-1 ने पृथ्वी और चंद्रमा के साथ एक खास तस्वीर क्लिक की थी, जिसे इसरो ने शेयर किया था. 

 ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान और घायल, DGP बोले 'दहशतगर्दों का होगा खात्मा'

सूर्य के ओर बढ़ रहा है आदित्य एल1 मिशन 

 इससे पहले आदित्य एल-1 ने 10 सितंबर को तीसरी बार अपनी कक्षा बदली थी. कक्षा बदलने के साथ सौर मिशन सूर्य के नजदीक पहुंच जा रहा है. गौरतलब है कि भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने दो सितंबर को भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग की थी. उस दिन 63 मिनट और 20 सेकंड की उड़ान के बाद आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के चारों ओर 235×19500 किमी. की अण्डाकार कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया था. यह मिशन भी चंद्रयान-3 की तरह पहले पृथ्वी की परिक्रमा करेगा और फिर यह तेजी से सूरज की दिशा में उड़ान भरेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Aditya L1 Aditya L1 Latest Update Aditya L1 Solar Mission ISRO Aditya L1 What is Aditya L1 Aditya L1 Mission Update Aditya L1 Solar Mission Update