उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सौतेली मां की डांट सुने के बाद 11 साल का एक लड़का घर छोड़कर चला गया था. अब 22 साल बाद वापस लौटकर आया है, घर लौटे बेटे को देखकर सभी खुशी हो गए और उसके साथ ही गम का माहौल भी हो गया. 22 साल बाद जो बेटा घर लौट कर आया है, वह कुछ देर में जाने के लिए भी तैयार हो गया क्योंकि वह एक साधु बन चुका है. लड़के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि वह सारंगी बजाते हुए भजन-कीर्तन गा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के खरौली गांव का है. जहां रतिपाल सिंह की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. जिससे उनको एक लड़का था और बाद में उन्होंने भानुमति से शादी कर ली. इसके बाद तीनों एक साथ रहने लगे और इस दौरान भानुमति ने अपने लड़के पिंकू सिंह को डांट दिया था. जिससे नाराज होकर वह घर छोड़कर चला गया था. जिस समय पिंकू घर छोड़कर गया था, उसकी उम्र केवल 11 साल थी.
बेटे के लौटने पर खुश हुआ परिवार
22 साल बाद पिंकू जब अपने गांव पहुंचा तो उसके परिवार वाले खुश हो गए. घर पर मौजूद लोगों ने दिल्ली में रह रहे पिंकू के माता-पिता को बताया कि वह वापस आ गया है. जिसकी जानकारी होते ही उसके माता-पिता दिल्ली से गांव पहुंच गए लेकिन पिंकू को साधु की वेशभूषा में देखकर हैरान रह गए. पिंकू को काफी समझाने का प्रयास किया गया है लेकिन वह किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं था. उसने माता-पिता और परिवार के साथ वक्त बिताया और वापस जाने को तैयार हो गया. पिंकू की बुआ फूट-फूटकर रोते हुए उसे मानने लगी लेकिन वह चला गया.
अयोध्या गया था पिंकू
बताया जा रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए वह अयोध्या गया था. वहां से लौटते समय पिंकू अपने गांव चला आया था. उसने बताया कि घर से भागने के बाद उसकी मुलाकात दिल्ली में एक साधु से हुई थी और उसी के साथ रहने लगा था. बताया जा रहा है कि जब पिंकू दीक्षा लेने के लिए अपने घर पहुंचा तो उसकी दादी ने उसे पहचान लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.