Sonali Phogat Case: पुलिस की गिरफ्त में सोनाली फोगाट का पीए, क्या सुलझेगी बीजेपी नेता की डेथ मिस्ट्री?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 25, 2022, 09:15 PM IST

अब तक नहीं सुलझ पाई है सोनाली फोगाट की डेथ मिस्ट्री.

Sonali Phogat Case: अभिनेत्री और बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की डेथ मिस्ट्री उलझती जा रही है. गोवा पुलिस ने उनके दो स्टाफ पर शिकंजा कसा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

डीएनए हिंदी: गोवा पुलिस (Goa Police) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के सिलसिले में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ हत्या के आरोप दर्ज किए. पुलिस उपाधीक्षक जे दलवी ने कहा है कि  सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हत्या के आरोप के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पर सोनाली फोगाट के परिवार ने शक जताया था कि ये हत्या में शामिल रहे होंगे.

सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी दोनों सोनाली फोगाट के स्टाफ मेंबर हैं. सोनाली फोगाट को 23 अगस्त को सुबह उत्तर गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल में मृत लाया गया था.

Sonali Phogat Case: रेप, ब्लैकमेलिंग, साजिश और मर्डर, कैसे पुलिस सुलझाएगी सोनाली फोगाट की डेथ मिस्ट्री?

भाई ने किया था रिपोर्ट में जिक्र

अंजुना पुलिस ने हत्या के सिलसिले में सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया है. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस से की शिकायत में दोनों आरोपियों के नाम लिए थे.

सोनाली फोगाट के परिवार का दावा, प्रॉपर्टी के लिए PA सुधीर सांगवान ने की हत्या

बॉडी पर धारदार हथियार से हुआ हमला

सोनाली फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं तो सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी उनके साथ आए थे. सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उनके शरीर पर ‘किसी चीज से कई बार हमला’ किया गया है.

क्या थी भाई की ओर से दर्ज शिकायत?

रिंकू ढाका ने गोवा में अंजुना पुलिस में दायर अपनी शिकायत में दावा किया कि सोनाली फोगाट के दो सहयोगियों ने गोवा में उनकी हत्या कर दी. दोनों सहयोगियों के नाम सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.