Sonali Phogat case: उलझ गई है सोनाली फोगाट की डेथ मिस्ट्री, खट्टर सरकार को एक्शन रिपोर्ट सौंपेगी गोवा सरकार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 29, 2022, 06:55 PM IST

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य सरकार हरियाणा सरकार को सोनाली फोगाट केस की एक्शन रिपोर्ट सौंपेगी. सोनाली फोगाट के परिजन मांग कर रहे हैं कि मौत की जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंप दी जाए.

डीएनए हिंदी: गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्याकांड में कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) हरियाणा सरकार को सौंपेगी. प्रमोद सावंत ने कहा है कि गोवा पुलिस मामले की सही दिशा में जांच कर रही है. 

प्रमोद सावंत ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि गोवा पुलिस ने अब तक अच्छी जांच की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पुलिस महानिदेशक को एटीआर सौंपी जाएगी.'

Sonali Phogat को दिया गया था खतरनाक Methamphetamine ड्रग, जानें इसका असर, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर सोनाली फोगाट की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनसे बात की थी और मामले की विस्तृत जांच का अनुरोध किया था. 

Sonali Phogat की मौत पर भाई ने किया बड़ा दावा, बोले- पैसे और प्रॉपर्टी हो सकते हैं हत्या की मुख्य वजह

5 लोगों की हुई है गिरफ्तारी

टिकटॉक ऐप से मशहूर हुईं सोनाली फोगाट की पिछले हफ्ते गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने अब तक सोनाली फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान और एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.  

गोवा पुलिस ने जांच में किया बड़ा खुलासा, सोनाली को जबरन पिलाया गया था नशीला पदार्थ

CBI जांच चाहते हैं परिजन 

सोनाली फोगाट के परिजन गोवा सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस केस की जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंप दी जाए. कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि मौत से पहले सोनाली फोगाट के साथ रेप भी हुआ है.

सोनाली फोगाट के भाई का दावा है कि उनके पीएम सुधीर सांगवान ने ही सोनाली फोगाट की हत्या की है. गोवा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीएम प्रमोद सावंत पहले ही कह चुके हैं कि अगर जरूरत हुई तो वे भी सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sonali Phogat Goa police Pramod Sawant