Sonali Phogat Death: क्या सोनाली फोगाट की मौत के मामले में है गोपाल कांडा का हाथ? जानिए उनके भाई का जवाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 26, 2022, 11:02 AM IST

Sonali Phogat Brother

Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोपाल कांडा का नाम जोड़े जाने पर रिंकू ढाका ने मीडिया से कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. भाजपा नेता सोनाल फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी.

डीएनए हिंदी: सोनाली फोगाट के शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामला पूरी तरह से बदल गया है. सोनाली फोगाट का परिवार शुरू से ही इस मामले में गहरी साजिश होने के आरोप लगा रहा है. उनका परिवार गुरुवार शाम सोनाली के पार्थिव शरीर के साथ दिल्ली पहुंचा. सोनाली का पार्थिव शरीर देर रात राजधानी नई दिल्ली से हिसार लाया गया. सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) के मामले में कई बड़े लोगों के शामिल होने की बात भी कही जा रही है. गुरुवार को जब सोनाली के भाई रिंकू ढाका से मीडिया ने हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा की इस मामले में संलिप्तता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नहीं, ऐसा कुछ नहीं है.

इससे पहले रिंकू ने सीबीआई जांच के सवाल पर कहा कि अंतिम संस्कार के बाद परिवार के सदस्य तय करेंगे कि हम उसकी मौत की सीबीआई जांच चाहते हैं या नहीं. हमें यकीन है कि यह एक हत्या थी. अब तक हुई जांच से हम संतुष्ट हैं.

पढ़ें- Sonali Phogat Death Case में अबतक क्या हुआ? सुलझ नहीं रही कई सवालों की गत्थी

सीएम खट्टर ने भी दिया बड़ा बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि अगर सोनाली फोगाट का परिवार उनकी मौत की सीबीआई जांच कराना चाहता है, तो इस पर विचार किया जाएगा. फोगाट की मौत की cbi से जांच कराने की मांग के बारे में उन्होंने कहा, "परिवार जो चाहेगा, हम वह करेंगे." उन्होंने कहा कि अगर परिवार लिखित अनुरोध करता है, तो हम इस मुद्दे पर आगे विचार करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर