Sonali Phogat ने मौत से पहले अपनी मां को की थी आखिरी कॉल! जानिए क्या कहा था

यशवीर सिंह | Updated:Aug 23, 2022, 03:00 PM IST

सोनाली फोगाट (Image Credit- Twitter/sonaliphogatbjp)

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की बहन ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से फोन पर शरीर में हो रही बेचैनी के बारे में बताया, जिसपर मां ने उन्हें तुरंत डॉक्टर्स को दिखाने की सलाह दी.

Sonali Phogal Last Phone Call: टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने हार्ट अटैक से पहले अपने परिजनों से फोन पर बात की थी. उनके परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनाली फोगाट की ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर मौजूद अपनी मां से बात हुई थी. इसके अलावा उनकी बहन रेमन ने बताया कि सोनाली ने अपनी मां से भी फोन पर बात की थी.

सोनाली फोगाट की बहन बुथन कलां में रहती हैं. सोनाली की बहन के अनुसार, उन्होंने अपनी मां को बताया था कि शरीर में कोई हरकत हो रही है, जिसपर उनके परिजनों ने तुरंत डॉक्टर्स को दिखाने की सलाह दी थी. उन्होंने बताया कि सोनाली को पहले से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी.

पढ़ें- Sonali Phogat Passed Away: सोनाली फोगाट ने इस सीट से लड़ा था चुनाव, जानिए मिले थे कितने वोट

सोनाली की बहन ने मीडिया को बताया, "मेरी मम्मी से बात हुई थी बूथन कलां गांव में...उन्होंने कहा था कि खाना खाने के बाद कुछ अजीब से फील हो रहा है...शरीर में हरकत हो रही है...तो उन्होंने कहा कि तुम डॉक्टर के चली जाओ...तो उसने कहा कि जाएंगे...पता नहीं सुबह का नाम लिया या कल का नाम लिया...इस बात का पता नहीं...सुबह तो फोन ही आ गया था 8 बजे कि वो एक्सपायर हो गई..."

Sonali Phogat Photos: मॉडलिंग के दिनों में भी खूबसूरती से ढाती थीं कहर, पीछे छोड़ गईं करोड़ों की प्रॉपर्टी

बेचैनी के बाद अस्पताल लाई गईं थीं सोनाली

आपको बता दें कि बेचैनी होने की शिकायत के बाद सोमवार की रात उन्हें उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था. गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने बताया कि अंजुना के ‘कर्लीज़’ रेस्तरां में फोगाट ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मामले में किसी तरह की साजिश का कोई संदेह नहीं है. उन्होंने बताया कि सोनाली के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की उचित वजह पता चल पाएगी.

पढ़ें- Sonali Phogat को चुनाव में दी थी जिसने मात अब मौत पर कही ये बात...

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गया था निधन

पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जीवबा दलवी ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना है, लेकिन अन्य चिकित्सकीय जांच जारी है शव को पोस्टमार्टम के लिए बंबोलिम के सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जीएमसीएच के फॉरेंसिक विशेषज्ञ पोस्टमार्टम करेंगे.

पढ़ें- Sonali Phogat Husband: सोनाली फोगाट के पति की संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी मौत 

2019 में लड़ा था चुनाव

TikTok एप पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर फोगाट ने 2019 में कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं. बिश्नोई तब कांग्रेस में थे. हाल ही में वह भाजपा में शामिल हो गए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. बिश्नोई ने कुछ दिन पहले ही फोगाट से हिसार में मुलाकात की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sonali Phogat Sonali Phogat bjp