National Herald Case: सोनिया गांधी से ED आज फिर करेगी पूछताछ, अब तक 8 घंटे हो चुके हैं सवाल-जवाब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 27, 2022, 07:08 AM IST

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है. सुबह 10 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ता फिर प्रदर्शन करेंगे. 

डीएनए हिंदीः कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) आज तीसरी बार ईडी (ED) पूछताछ करेगी. ईडी सोनिया गांधी से अब तक दो बार पूछताछ कर चुकी है. मंगलवार को सोनिया गांधी से 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी. वहीं सोमवार को भी उनसे 2 घंटे सवाल-जवाब किए गए थे. सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया. इस दौरान राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया. 

रॉबर्ट वाड्रा ने साधा निशाना
सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर उनके दामाद रॉबर्ड वाड्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले नूपुर शर्मा और अब जीएसटी जैसे मामलों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बार-बार पेशी के लिए बुलाया जा रहा है. संसद में महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा के बजाए मुद्दों को भटकाने की कोशिश की जा रही है.  

ये भी पढ़ेंः Indian Army: कांगो में विद्रोही हमले के दौरान 2 भारतीय जवान शहीद, जानिए कितने देशों में तैनात है भारतीय शांति सेना

अब तक 8 घंटे की हो चुकी है पूछताछ
नेशनल हेराल्ड में मनी लॉड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी सोनिया गांधी से अब तक 8 घंटे की पूछताछ कर चुकी है. सोमवार को पूछताछ के बाद मंगलवार को सोनिया गांधी एक बार फिर ईडी के सामने पेश हुईं. 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सोनिया ने सवालों का सामना किया. फिर लंच ब्रेक के बाद 3.30 बजे फिर सवालों का सिलसिला शुरू हुआ. मंगलवार को भी पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी मौजूद रहीं. 

कांग्रेस का सत्याग्रह रहेगा जारी
सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है. कांग्रेस का सत्याग्रह सुबह 10 बजे से शुरू होकर सोनिया गांधी के लौटने तक बुधवार को भी जारी रहेगा. बता दें कि कांग्रेस इस मामले में लगातार प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली से लेकर सभी प्रदेश मुख्यालयों पर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sonia Gandhi national herald case ED congress