Lok Sabha Elections 2024: 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं', राहुल गांधी को लेकर रायबरेली में बोलीं सोनिया गांधी

Written By रईश खान | Updated: May 17, 2024, 06:13 PM IST

रायबरेली में जनसभा को संबोधित करतीं सोनिया गांधी

Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. इससे सोनिया गांधी लगातार चुनाव जीतती रही हैं. यही वजह है कि सोनिया गांधी ने आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भावुक अपील की.

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली की एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रायबरेली के लोगों से भावुक अपील की. सोनिया गांधी ने कहा कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं, इसका भी ऐसा ही ख्याल रखिएगा जैसे आपने मेरा रखा था. रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. इससे सोनिया गांधी लगातार चुनाव जीतती रही हैं.

सोनिया गांधी ने संक्षिप्त में भाषण देते हुए रायबरेली के लोगों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा,'भाइयो और बहनों मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे आपने अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना है. यकीन मानिए राहुल अपको निराश नहीं करेगा.'

रायबरेली-अमेठी के लिए राहुल ने किया ये वादा
वहीं, राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां लोगों से वादा किया कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो वह रायबरेली और अमेठी, दोनों का समान रूप से विकास करेंगे. राहुल अपनी मां सोनिया गांधी की जगह रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह तीन बार अमेठी से सांसद रहे हैं और वर्ष 2019 में मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे.


ये भी पढ़ें- Gold Silver Price का नया रिकॉर्ड, शेयर मार्केट भी बढ़त पर, पढ़ें निवेश जगत का हाल


 उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा के समर्थन में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर रायबरेली में विकास कार्यों के लिए 10 रुपये खर्च किए जाते हैं तो यह अमेठी के लिए भी उतना ही होगा. यह मेरा वादा है.’ केएल शर्मा लंबे समय से पार्टी के विश्वासपात्र रहे हैं.

राहुल ने 40 वर्षों तक निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की ‘निस्वार्थ’ सेवा करने के लिए शर्मा को धन्यवाद दिया. उन्होंने केंद्र में कांग्रेस के सत्ता में आने पर युवाओं को प्रति माह 8,500 रुपये और हर साल एक लाख रुपये देने के पार्टी के वादे को दोहराया. राहुल गांधी ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए ‘अग्निवीर योजना’ को खत्म करने की भी बात की और पेंशन के प्रावधान के साथ स्थायी नियुक्ति की व्यवस्था को फिर से लागू करने का वादा किया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.