सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से लेंगी संन्यास, 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर सस्पेंस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 25, 2023, 05:27 PM IST

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी. (तस्वीर- Twitter/INC)

सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में ही संन्यास लेना का ऐलान किया है.

डीएनए हिंदी: सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के 85वें अधिवेशन में संकेत दिया है कि अब वह सक्रिय राजनीति से संन्यास ले सकती हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी भी राजनीतिक पारी समाप्त हो गई है. सोनिया गांधी ने ये संकेत दिया कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही उनकी राजनीतिक पारी समाप्त हो सकती है. 

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन जारी है. शनिवार को अधिवेशन के दूसरे दिन के कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने ये संकेत दिया कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही उनकी राजनीतिक पारी समाप्त हो सकती है. उन्होंने कहा कि यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई है. इसने साबित कर दिया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका की तरह भारत में भी दिखा जासूसी गुब्बारा, कौन रख रहा है भारत पर नजर? जानिए सेना ने क्या कहा

'केंद्र सरकार ने मचाई आर्थिक तबाही'

सोनिया गांधी ने कहा, 'यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है. बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे उलट दिया है. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा, चंद कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर केंद्र सरकार ने आर्थिक तबाही मचाई है.'

'महिला, आदिवासी और गरीबों पर हुआ हमला'

सोनिया गांधी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ हासिल भी किया है, एक अच्छा समय भी देखा, बहुत कुछ हासिल किया, लेकिन अब एक मुश्किल दौर से गुजर रही है. पिछले दिनों देश में नफरत के कारण महिलाओं, आदिवासियों, गरीबों और पिछड़ों पर हमले किए गए. ये हमारी जि़म्मेदारी है कि हम इसे खत्म करें. कांग्रेस केवल एक पार्टी नहीं है ये एक विचार है और जीत केवल हमारी होगी.'

इसे भी पढ़ें- MCD में मारपीट के बाद बीजेपी ने निकाला पोस्टर, इन तीन को बताया 'आप की खलनायिका', देखें PHOTO

क्या भारत जोड़ो यात्रा से बदलेगी कांग्रेस की तस्वीर?

सोनिया गांधी ने कहा, 2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है.
उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड्गे को राजनीति का लंबा अनुभव है और ऐसे मुश्किल समय में कांग्रेस पार्टी को उनकी अध्यक्षता की आवश्यकता है. खड़गे की अध्यक्षता में हम इस मुश्किल समय को भी पार कर पाएंगे. (इनपुट: IANS हिंदी)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sonia Gandhi Rahul Gandhi lok sabha election 2024 Bharat Jodo Yatra