Rahul Gandhi Kashmir Visit: श्रीनगर में राहुल गांधी से मिलने पहुंची सोनिया ने लिया बोटिंग का मजा, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 26, 2023, 07:16 PM IST

Sonia Gandhi And Rahul Gandhi In Srinagar

Sonia Gandhi Srinagar Visit: राहुल गांधी इस वक्त श्रीनगर में हैं जहां कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने बेटे से मिलने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने लेक में बोटिंग का भी मजा लिया. इस पारिवारिक दौरे में दोनों ने श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों का भ्रमण भी किया. 

डीएनए हिंदी: राहुल गांधी 3 दिन के पारिवारिक दौरे पर श्रीनगर में हैं. यहां उनसे मिलने के लिए मां सोनिया गांधी भी पहुंची. राहुल से मुलाकात से पहले सोनिया ने भी थोड़ा वक्त सैर-सपाटे में बिताया. निगील लेक में बोटिंग का उनका वीडियो सामने आया है. राहुल और सोनिया का यह दौरा पारिवारिक है. दोनों साथ में शहर के कुछ हिस्सों का भी भ्रमण करेंगे. बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रियंका गांधी भी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ श्रीनगर आ सकती हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इसी सप्ताह राहुल लद्दाख पहुंचे थे जहां से उनकी मोटरबाइक राइडिंग की तस्वीरें सामने आई थीं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेता लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं.  

.

निगीन झील में सोनिया गांधी ने की बोटिंग 
राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद पिछले दिनों पहली बार लद्दाख पहुंचे थे. वहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और मोदी सरकार पर हमला भी बोला था. शुक्रवार देर शाम वह श्रीनगर पहुंचे हैं और अब तीन दिन वहीं रहने वाले हैं. हालांकि श्रीनगर में राहुल का स्टे निजी है और यह वक्त वह परिवार के साथ बिताएंगे. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शनिवार को श्रीनगर पहुंची और राहुल से मिलने से पहले उन्होंने निगीन लेक में बोटिंग की. 

यह भी पढ़ें: क्या फेसबुक चुरा रहा है आपका डेटा, वायरल मैसेज की क्या है सच्चाई? पढ़ें  

बताया जा रहा है कि तीन दिन के इस दौरे में राहुल गांधी का पूरा परिवार श्रीनगर पहुंचने वाला है. शनिवार को प्रियंका गांधी भी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ पहुंच सकती है और पूरा परिवार कुछ वक्त साथ में बिताएंगे. राहुल गांधी निगीन झील में एक हाउसबोट में ठहरे हैं और परिवार के शनिवार को रैनावारी इलाके के एक होटल में रुकने की संभावना है. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि रैनावारी के जिस होटल में राहुल रुकने वाले हैं वहां से उनके परिवार की पुरानी यादें भी जुड़ी हैं. 

यह भी पढ़ें: ब्रजमंडल यात्रा से पहले नूंह में 28 अगस्त तक इंटरनेट बैन, क्या है वजह?

गुलमर्ग जा सकते हैं राहुल गांधी 
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अभी तय नहीं है कि सोनिया गांधी तीनों दिन राहुल के साथ रहेंगी या नहीं लेकिन राहुल कश्मीर से लौटने से पहले गुलमर्ग जा सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना कम ही है कि सोनिया भी उनके साथ गुलमर्ग जाएं. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह निजी और पारिवारिक दौरा है और इसलिए इसमें किसी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम और मुलाकात की संभावना नहीं है. श्रीनगर पहुंचने से पहले करगिल में राहुल ने शुक्रवार को एक रैली की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.