सोनीपत में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल

अनामिका मिश्रा | Updated:Sep 28, 2024, 01:49 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट होने से 3 मजदूरों की मौत हो गई. इसी के साथ 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

हरियाणा के सोनीपत से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में झुलसने से 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. ये अवैध फैक्ट्री एक घर मे चल रही ती. धमाका इना तेज हुआ की घर की दीवारें तक टूट गईं. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंची और आग पर काबू पा लिया. 

पुलिस मौके पर पहुंची 
धमाके की सूचने मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुच गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों का रेस्क्यू कर, शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें-TATA ग्रुप के इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट में लगी भीषण आग, काले धुएं से ढका आसमान   


जानकारी के अनुसार, अवैध फैक्ट्री मालिक वेद प्रकाश मौके से फरार है. सोनीपत पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है, साथ ही टीम का गठन कर अवैध फैक्ट्री के मालिक को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इशके साथ ही पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वाले और घायल मजदूरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Sonipat Illegal Firecracker Factory Explosion in Firecracker Factory Haryana Sonipat Fire in illegal firecracker factory