डीएनए हिंदी: मशहूर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने सोमवार को बताया कि उसने इस साल अब तक अपने 40वां मिशन पूरा कर लिया है. सोमवार को उसने एक साथ 51 और स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च किए. ये सभी सैटेलाइट सफलतापूर्वक अपनी-अपनी कक्षाओं में स्थापित हो गए हैं. 51 सैटेलाइट भेजने के साथ ही अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछली बार SpaceX ने एक साथ 31 सैटेलाइट भेजे थे और उन्हें सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया था.
स्पेस X ने अपने इस मिशन के लिए फाल्कन 9 रॉकेट का इस्तेमाल किया. 51 स्टारलिंक उपग्रहों और स्पेसफ्लाइट के शेरपा-एलटीसी को अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 (एसएलसी-40) से लॉन्च किया. SpaceX ने अपने ट्वीट में कहा, '51 स्टारलिंक सैटेलाइट स्थापित कर दिए हैं. यह इस साल का 40वां मिशन था जो सफल रहा है. स्पेसफ्लाइट शेरपा-एलटीसी की तैनाती कर दी गई है.'
यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल की कीमत से भी कम पैसों में रॉकेट लॉन्च करने की तैयारी में है ISRO, जानिए क्या है प्लान
1,000 किलोमीटर के ऑर्बिट में स्थापित होगा शेरपा-LTC
शेरपा-एलटीसी ऑर्बिटल ट्रांसफर व्हीकल (ओटीवी) में स्पेसफ्लाइट का कस्टमर पेलोड बोइंग के वरुण टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 147 नॉन-जियोस्टेशनरी ब्रॉडबैंड सैटलाइट के भविष्य के तारों के लिए वी-बैंड संचार का परीक्षण करना है. SpaceX के फाल्कन 9 ने शेरपा-एलटीसी को पृथ्वी से 310 किलोमीटर की ऊंचाई पर ड्रॉप किया.
यह भी पढ़ें- चांद पर लैंडिंग के लिए एक ही जगह को लेकर आमने-सामने आए चीन और अमेरिका, अब शुरू होगी स्पेस वॉर?
इसके बाद, शेरपा-एलटीसी अपने ऑनबोर्ड हाई-थ्रस्ट प्रोपल्शन सिस्टम का उपयोग करके अपनी टारगेटेड 1,000 किलोमीटर की सर्कुलर कक्षा में स्थापित होगा जहां यह दो साल तक काम करेगा. पिछले हफ्ते, एलन मस्क ने कहा था कि SpaceX अब लगभग हर पांच दिनों में स्टारलिंक स्टारलिंक को लॉन्च कर रहा है और 2023 में 100 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
एलन मस्क के अनुसार, SpaceX अब लगभग हर पांच दिनों में रॉकेट लॉन्च कर रहा है जिससे कंपनी को अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद मिलेगी. स्पेस X ने पहले ही सबसे अधिक लॉन्च (31) के लिए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य है. पिछले महीने के अंत में, स्पेसX ने अपने 54 और स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सैटलाइट को लॉन्च किया और समुद्र में एक जहाज पर एक रॉकेट उतारा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.