स्पाइसजेट ने अपने घरेलू नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए आठ नई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. ये उड़ानें 15 नवंबर से शुरू होंगी. नए रूट जयपुर को वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद से जोड़ेंगे, साथ ही अहमदाबाद को पुणे से भी जोड़ेंगे. यह विस्तार एयरलाइन द्वारा अक्टूबर 2024 में 32 नई उड़ानें शुरू करने के बाद हुआ है, जिसमें दिल्ली को फुकेत से जोड़ने वाले दो अंतरराष्ट्रीय रूट शामिल हैं.
अक्टूबर में भी की गई थीं घोषणाएं
अक्टूबर में स्पाइसजेट ने कर्नाटक के शिवमोग्गा को चेन्नई और हैदराबाद से जोड़ने वाली उड़ान योजना की भी शुरुआत की थी, साथ ही चेन्नई और कोच्चि के बीच प्रतिदिन दोहरी उड़ानें शुरू की थीं, जिससे क्षेत्रीय और महानगरीय केंद्रों के बीच संपर्क को बढ़ावा मिला.
यह भी पढ़ें - Spicejet Layoff: स्पाइजेट में बड़ी छंटनी की तैयारी, 1400 कर्मचारी होंगे बाहर
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा, 'हम जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद के साथ-साथ अहमदाबाद से पुणे के लिए नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, जो हमारे यात्रियों को और अधिक सुविधा प्रदान करेंगी.' आपको बता दें, स्पाइसजेट इन मार्गों पर 78-सीटर Q400 विमान संचालित करेगी, और एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों और एजेंटों के माध्यम से बुकिंग अब खुली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.