Punjab Congress में पड़ने वाली है फूट, बीजेपी में शामिल होने के लिए जाखड़ से मिले कई नेता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 04, 2022, 03:35 PM IST

Punjab Congress के नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. सुनील जाखड़ के बीजेपी में जाने के बाद अन्य कई बड़े कांग्रेसी नेता बीजेपी में जा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: विधानसभा चुनाव में हार के बाद पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की हालत बेहद खराब बो चुकी है.  यहां लगातार कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है. बीते पांच साल में एक दर्जन से ज्यादा विधायकों सहित पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. वहीं हाल ही में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता सुनील जाखड़ भी बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं अब उनके जरिए बीजेपी में कांग्रेस के कई अन्य बड़े नेता भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 

पंजाब कांग्रेस में बड़ी फूट

दरअसल खबरें हैं कि Punjab Congress के नेता बलबीर सिद्धू, गुरप्रीत कांगड़ और श्याम सुंदर अरोड़ा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन नेताओं की हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ एक अहम बैठक हुई है. यह माना जा रहा है कि जाखड़ के जरिए ही तीनों नेता पार्टी में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 
 
गौरतलब है कि पहले यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्होंने इस बात को नकार दिया है जबकि पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने भाजपा में जाने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस वाला अपना प्रोफाइल हटा दिया है. इसलिए उनका भाजपा में शामिल होना सुनिश्चित हो चुका है. इसके अलावा कांग्रेस नेता केवल सिंह ढिल्लों ने भी भाजपा में जाने के लिए कमर कस ली है.

जाखड़ ने शेयर किया वीडियो

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ ने पंचकूला में अपने साथ बैठे पूर्व मंत्रियों का एक वीडियो शेयर किया. इस बैठक में बीजेपी नेता अरविंद खन्ना के साथ बीजेपी के सिख चेहरे मनजिंदर सिंह सिरसा भी नजर आ रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को बीजेपी के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि ये सभी जमीनी स्तर के नेता हैं जिनका कार्यकर्ताओं से गहरा जुड़ाव है.

कानपुर हिंसा में 3 FIR, 500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस हिरासत में मास्टरमाइंड हयात जफर

चंडीगढ़ में हैं अमित शाह

आपको बता दें कि आज ही गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर है. इस दौरान कई और कांग्रेस नेता भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस नेता केवल ढिल्लों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे. ढिल्लों कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता और राज्य में जाट सिख राजनीति के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू और गुरप्रीत कांगड़ भी शनिवार को बीजेपी में शामिल होंगे. 

'Delhi में 500 तिरंगे लगाएगी AAP सरकार, देशभक्ति के पिच पर देगी BJP को टक्कर'

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.