डीएनए हिंदी: चीन में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है. हर 10 में से 7 शख्स कोविड पॉजिटिव (Covid 19 Positive Case) हैं. वहां के ऐसे हालातों को देखते हुए भारत भी सतर्क हो गया है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों की हाई लेवल बैठकें शुरू हो गई है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को बैठक की. वहीं दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक समेत ओडिशाा में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया.
राज्य में फिर लौटे कोविड प्रोटोकॉल, मास्क और सैनेटाइजर
राज्य सरकारों ने कोरोना केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग तेज करा दी है. इसके साथ ही लोगों से फिर से कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है. ऐसे में जल्द ही मास्क से लेकर सैनेटाइजर और दो गज की दूरी को अनिवार्य कर दिया जाएगा. कुछ राज्यों इन्हें गुरुवार से ही लागू कर दिया गया है. जानिए किस राज्य में है क्या स्थिति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को बैठक की. इसमें उन्होंने कोविड के एक भी कैस न होने पर राहत की बात कही है, लेकिन कोरोना फैल्ने की स्थिति में भी है तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली में हर दिन 2500 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हर दिन एक लाख टेस्ट करने की क्षमता है. इसके साथ ही आठ हजार कोविड रिजर्व है. इन्हें 36 हजार करने की तैयारी है.
उत्तर प्रदेश में पब्लिक प्लेस में मास्क जरूरी
वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी समीक्षा बैठक की. इसमें सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने से लेकर पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्केंसिंग कराना शुरू कर दिया है. साथ ही वैक्सीन डोज बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि उन्होंने साफ कि यूपी में अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है. घबराने की जरूरत नहीं है. सतर्कता और सावधानी जरूरी है.
पुलिस ने अनिवार्य किया मास्क और सैनेटाइजर, ताजमहल पर टेस्टिंग शुरू
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनेटाइजर इस्तेमाल करने की हिदायत दी है. इसके साथ ही शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए हैं. आगरा के ताजमहल पर कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
उत्तराखंड में बूस्टर डोज अभियान शुरू होगा
उत्तराखंड में भी कोविड की रोकथाम के लिए हाइलेवल बैठक की गई है. यहां सीएम ने राज्य में बूस्टर डोज अभियान शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं. आज से ही यहां बूस्टर डोज लगाए जाएंगे. इसके साथ ही कोविड के नए मामलों को लेकर सीक्वेंसिंग भी कराई जा रही है. सीएम ने हर जिले में कोविड को रोकने के लिए कंट्रोल रूम को फिर से एक्टिव कर दिया है.
कनार्टक में भी मास्क और सैनेटाइजर हुआ जरूरी
कर्नाटक में भी हाईलेवल बैठक के बाद मास्क और सैनिटाइजर को जरूरी कर दिया गया है. कर्नाटक सरकार ने आईएलटी और तीव्र श्वसन संक्रमण के सभी मरीजों का कोविड टेस्ट शुरू कर दिया है. राज्य सरकार हर दिन दो से तीन हजार कोविड जांच करेगी.
केरल में लोगों को किया गया अलर्ट, चिंता नहीं
केरल सरकार ने बैठक कर व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही लोगों से कोविड को लेकर चिंता नहीं बल्कि अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. राज्य सरकार ने कहा कि हमारे यहां 100 प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. किसी भी तरह कोई चिंता नहीं है. बस अलर्ट रहें.
हिमाचल में बूस्टर डोज फ्री, महाराष्ट्र ने नोडल अफसरों को किया अलर्ट
कोविड को लेकर हिमाचल से लेकर महाराष्ट्र में सीएम ने अधिकारियों संग बैठक की. इसमें हिमाचल में आज से ही फ्री बूस्टर डोज लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. यहां 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बूस्टर डोज लगाए जाएंगे. वहीं पिछली लहर में देश के सबसे प्रभावित राज्यों में शामिल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की धड़कने तेज हो गई है. उन्हें कोविड की स्थितियों पर एक अहम बैठक जिला लेवल पर नोडल अफसरों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
पंजाब, केरल और ओडिशा में भी लोगों को किया सतर्क
पंजाब से लेकर केरल और ओडिशा के सीएम ने भी बैठक की है. हालांकि राज्य में कोरोना को लेकर मास्क से लेकर सैनिटाइजर को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है, लेकिन लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं प्रदेश में जिला लेवल अधिकारियों को किसी भी तरह के केसों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर