Japan Earthquake: तेज भूकंप के झटकों से कांपी जापान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई तीव्रता

Written By रईश खान | Updated: Jan 09, 2024, 04:00 PM IST

Earthquake in Japan: जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई.

डीएनए हिंदी: जापान की धरती एक बार फिर भूंकप के झटकों से कांप उठी. जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास मंगलवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक हफ्ते में तीसरी बार है जब भूकंप आया है. इससे पहले रविवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था.

उससे पहले जापान के नोटो प्रायद्वीप में शनिवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. मौसम एजेंसी ने बताया कि रात 11:20 बजे धरती हिली. समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि स्थानीय समय के अनुसार 10 किमी की उथली गहराई पर देश के भूकंपीय पैमाने पर तीव्रता 6 मापी गई. सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

इशिकावा प्रान्त में मारे गए 128 लोग
जापान के इशिकावा प्रान्त में भयानक भूकंप आया था. जिसमें 128 लोगों की मौत हो गई थी. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई थी. भूकंपों ने प्रीफेक्चर और इसके आसपास के क्षेत्र को प्रभावित किया था. भूकंप के कारण इशिकावा में 560 लोगों को चोटें आईं, प्रीफेक्चर में 195 निवासियों का अभी भी पता नहीं चल पाया. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें: AAP और कांग्रेस में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी, जानिए कहां तक पहुंची बात

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 8:20 बजे इशिकावा प्रान्त के सुजु शहर में एक ढहे हुए घर से मलबे में फंसी 90 साल की एक महिला को बाहर निकाला गया. एक डॉक्टर ने रविवार को कहा कि सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के 124 घंटे बाद बचाई गई बुजुर्ग महिला अब ठीक हो गई है. आपातकालीन बचाव दल के अनुसार, भूकंप के बाद 72 घंटों से अधिक समय तक लोगों को बचाया जाना दुर्लभ है, क्योंकि पहले तीन दिनों के बाद किसी आपदा में जीवित रहने की संभावना काफी कम हो जाती है.

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा था कि सरकार प्रभावित लोगों को तरजीही उपचार देने के लिए भूकंप को एक निर्दिष्ट आपातकालीन आपदा के रूप में नामित करेगी, जैसे कि ड्राइवर के लाइसेंस की वैधता अवधि बढ़ाना और दिवालियापन की कार्यवाही को स्थगित करना. जापान की मौसम एजेंसी ने यातायात बाधित होने की चेतावनी दी है, क्योंकि आपदा प्रभावित इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका है, इशिकावा में सोमवार सुबह तक 60 सेमी तक बर्फबारी होने की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.