Sukesh Chandrasekhar की अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को चुनौती- 'सच बोल रहे हो तो पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए हां कहो'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 12, 2022, 07:55 AM IST

सुकेश चंद्रशेखर ने लिखी एक और चिट्ठी

Sukesh chandrasekhar Letter: सुकेश चंद्रशेखर ने एक और चिट्ठी लिखकर अरविंद केजरीवाल को लाई डिटेक्टर टेस्ट की चुनौती दी है.

डीएनए हिंदी: महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने चिट्ठियों की बारिश कर दी है. ये चिट्ठियां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. सुकेश को जेल में धमकाने और पैसे लेने के आरोपों के बाद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल का लाई-डिटेक्टर टेस्ट (Lie detector test) कराने की मांग की थी. अब सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है कि वह लाई-डिटेक्टर या पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तभी तैयार होगा, जब अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी अपना टेस्ट करवाने को तैयार हों. सुकेश ने केजरीवाल को चुनौती दी है कि अगर वह सच बोल रहे हैं तो इस टेस्ट के लिए अपनी सहमति दें.

मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोपों में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कई चिट्ठियां लिखी हैं. नई चिट्ठी में सुकेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है, 'लाई डिटेक्टर टेस्ट की पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जाना चाहिए ताकि पूरा देश केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की वास्तविकता को खुले में देख सके. केजरीवाल जी, सत्येंद्र जी, अब जब परीक्षण का सुझाव दिया गया है और मैं अपनी सहमति देने के लिए तैयार हूं, क्या आपके पास पॉलीग्राफ परीक्षण के लिए सहमत होने का साहस है. अगर आप सच कह रहे हैं और जो कुछ भी मैं कह रहा हूं वह सब नकली (झूठ) और प्रेरित है, तो आपको पॉलीग्राफ टेस्ट के इस सुझाव का खुशी-खुशी स्वागत करना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी-योगी के अलावा कौन-कौन हैं BJP के स्टार प्रचारकों में शामिल? देखें लिस्ट

सुकेश का दावा- केजरीवाल के लिए दुबई से मंगाई घड़ी
चंद्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा, 'केजरीवाल जी, गाली-गलौज करने और यह कहने के बजाय कि बीजेपी है जो मुझसे यह सब लिखवा रही है, पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमत होने की हिम्मत दिखाइए. केजरीवाल जी समय की बात करते हुए, मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि मुझे यकीन है कि आपके पास अभी भी जैकब एंड कंपनी की एस्ट्रोनोमिया घड़ी है जो मैंने आपको दी थी जिसके लिए आपने तब नीले से काले रंग में पट्टा बदलने के लिए कहा था. आपकी वजह से मैंने विशेष रूप से दुबई जाकर पट्टा बदलने के लिए एक विमान किराए पर लिया था.'

यह भी पढ़ें- MCD Election 2022: AAP ने जारी की एमसीडी चुनावों के लिए 134 उम्मीदवारों की लिस्ट

सुकेश ने आगे लिखा है, 'इस बात को जानते हुए कि मेरी तरफ से कोई खास तौर पर दुबई गया था, चाहते थे कि मैं उनके लिए पाटेक फिलिप खरीदूं और कार्टियर पैंथर संस्करण महिलाओं की घड़ी भी. उन्होंने मेरे व्हाट्सएप पर इनकी फोटो भी भेजी थीं. केजरीवाल जी, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपने हाल ही में अपने दिल्ली स्कूल मॉडल से संबंधित पेड न्यूज को अपने पक्ष में प्रकाशित करने के लिए मेरे पैसे और मेरे पीआर एजेंट का इस्तेमाल क्यों किया? एक अंतरराष्ट्रीय अमेरिकी अखबार के पहले पन्ने पर? क्या आपके द्वारा और आपकी पार्टी द्वारा एक तथाकथित ठग से यह स्वीकार किया जाना ठीक है? तो फिर यह आपको क्या बनाता है? 200 करोड़ के मामले में मेरी हालिया गिरफ्तारी के बाद भी आपने मेरे पैसे और पीआर का इस्तेमाल जारी रखा, जो मैंने पहले भुगतान किया था.'

यह भी पढ़ें- Pakistan के विदेशी मामले देखेंगी अब ये दो हसीनाएं, बॉलीवुड हीरोइनों जैसी हैं खूबसूरत

केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए सुकेश ने आगे लिखा है, 'अगर मैं कोई नहीं हूं केजरीवाल जी तो आप क्यों घबरा रहे हैं? आपका मुद्दे को घुमाना स्पष्ट रूप से साबित करता है कि आप कुछ छुपा रहे हैं, लोग मूर्ख नहीं हैं. इसलिए इस तरह के बयानों से बार-बार मुख्य मुद्दे से न हटें, इससे कोई फायदा नहीं होगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.