Delhi: रोहिणी जेल के 81 अफसरों-स्टाफ पर FIR, महाठग सुकेश से लेते थे हर महीने 1.5 करोड़, जानें पूरा मामला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 10, 2022, 12:31 PM IST

Sukesh chandrashekhar

Conman Sukesh Chandrashekhar case: महाठग सुकेश के कारनामों की लिस्ट में एक नई बात जुड़ गई है. उसने जेल में अपनी सुख सुविधाओं को नियमित रखने के लिए जेल के स्टाफ को हर महीने डेढ़ करोड़ की रिश्वत दी थी. मामला सामने आने के बाद अब इस स्टाफ के 81 लोगों पर FIR दर्ज हुई है.

डीएनए हिंदी: महाठग सुरेश का एक नया कारनामा सामने आया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रोहिणी जेल के करीब 81 अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इन 81 लोगों पर सुरेश से हर महीने डेढ़ करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. आरोप है कि सुकेश अलग से बैरक और जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने के अलावा अन्य कई तरह की सुविधाएं लेने के लिए जेल स्टाफ को यह रकम देता था. इस मामले में 15 जून को FIR दर्ज हुई थी. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की जेल से की गई ठगी के खुलासे के बाद पहले भी कई जेल अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं.

तिहाड़ जेल में बंद है सुकेश
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद होने के बावजूद भी सुकेश बाहरी लोगों के संपर्क में हैं. उसे जेल के अंदर से खत भेजते हुए भी पकड़ा जा चुका है. डीजी (कारागार) संदीप गोयल के मुताबिक कुछ दिन पहले सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में सुकेश चंद्रशेखर से एक नर्सिग स्टाफ को कुछ पेपर लेते हुए देखा गया था. स्टाफ से पूछताछ में सामने आया कि उसे किसी को ये खत बाहर देने के लिए कहा गया था. 

ये भी पढ़ें- हिरासत और गिरफ्तारी में क्या होता है अंतर? अलग होती है पुलिस और ज्यूडिशियल कस्टडी

कौन है सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर बेंगलुरु का रहने वाला है. कम उम्र में ही वह उगाही के रैकेट में शामिल हो गया था. सुकेश ने अपनी साजिश में नेताओं और अधिकारियों के बड़े नामों का इस्तेमाल किया कि उनके बारे में जानने के बाद किसी को भी काम ना होने की गुंजाइश रत्ती भर भी नहीं रहती थी. अलग-अलग स्पूफिंग ऐप्स के जरिए वह लोगों को ठगता था. वह वर्चुअल नंबर के जरिए खुद को बड़ा अधिकारी या किसी दिग्गज नेता के सचिव के तौर पर पेश करता. ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश फोन ट्रैकिंग से भी खुद को बचा लेता था, जिसकी वजह से जेल से ही वजह उगाही रैकेट चला रहा था. 

ये भी पढ़ें- क्या होता है कंगारू कोर्ट? कभी देता है बलात्कार, कभी जिंदा जलाने का आदेश, असम से आया दिल दहलाने वाला मामला

जैकलीन से क्या था कनेक्शन
सुकेश चंद्रशेखर जब जमानत पर जेल से बाहर आया था तब उसने एक चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी. चेन्नई में उसने जैकलिन से मुलाकात की थी. जैकलिन ने ईडी से कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर ने खुद को सन टीवी का ऑनर बताया था और कहा था कि वह जयललिता के परिवार से आता है. सुकेश चंद्रशेखर के पास दर्जनों लग्जरी कारें हैं जिन्हें ईडी सीज कर चुकी है. सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन को महंगा घोड़ा, गूची और चैनल के 3 डिजाइनर बैग, गूची के 2 जिम आउटफिट, लूइस वितान शूज,  2 जोड़ी हीरे की कान की बालियां, ब्रेसलेट, मल्टी कलर के पत्थर, 2 हेमीज ब्रेसलेट जैसी चीजें भी गिफ्ट में दी थीं. जैकलीन ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया कि सुकेश ने उनको मिनी कूपर की एक गाड़ी भी गिफ्ट की थी, जिसको उन्होंने वापस कर दिया.

ये भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: महासंकट में श्रीलंका, प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति भी देंगे इस्तीफा, कौन संभालेगा देश, क्या होगा आगे ?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.