विदेश से लौटे MBBS के छात्रों को 2 बार अंतिम परीक्षा देने का मिलेगा मौका, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 28, 2023, 10:08 PM IST

 MBBS Student

Ukraine Medical Students: केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल कहा कि कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने एक समिति का गठन किया गया था.

डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोविड-19 महामारी और युद्ध के कारण यूक्रेन, चीन और फिलीपीन से लौटे भारतीय मेडिकल छात्रों को भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज में पंजीकरण के बिना राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) के मौजूदा पाठ्यक्रम और दिशानिर्देश के अनुसार MBBS अंतिम परीक्षा 2 प्रयासों में उत्तीर्ण करने की मंगलवार को अनुमति दे दी. 

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विक्रमनाथ की पीठ ने एक बार के उपाय के तौर पर उन्हें केवल एक प्रयास की अनुमति देने के केंद्र के सुझाव को संशोधित किया और मेडिकल छात्रों की सभी याचिकाओं का निस्तारण कर दिया. केंद्र ने एक विशेषज्ञ समिति की एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसमें कहा गया है कि एक बार के असाधारण उपाय के तौर पर अंतिम वर्ष के छात्रों को एमबीबीएस की अंतिम परीक्षा देने की अनुमति दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की सदस्यता पर विपक्ष एकजुट, लोकसभा स्पीकर के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि अदालत के निर्देश के मद्देनजर इस मुद्दे पर सरकार द्वारा एक समिति का गठन किया गया था. अदालत ने कहा कि वह कोई विशेषज्ञ नहीं है और काफी हद तक समिति द्वारा की गई सिफारिश को स्वीकार किया, हालांकि साथ ही यह भी कहा कि एकमात्र चिंता वाली सिफारिश यह है कि छात्रों को एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए केवल एक प्रयास दिया जाना था और इसलिए इसे संशोधित किया.

कोविड महामारी के कारण लौटना पड़ा था भारत
पीठ ने कहा कि वह विशेष परिस्थितियों को देखते हुए आदेश पारित कर रही है. शीर्ष अदालत उन मेडिकल छात्रों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिन्होंने अपने-अपने विदेशी विश्वविद्यालयों में सात सेमेस्टर पूरे कर लिए थे और उन्हें महामारी के कारण भारत लौटना पड़ा और ऑनलाइन तरीके से अपना अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स पूरा किया. 

याचिकाओं में मुख्य रूप से विभिन्न मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालयों के पहले से चौथे वर्ष के ऐसे स्नातक छात्रों को भारत के मेडिकल कॉलेज में समायोजित करने एवं अन्य अनुरोध किया गया था. (इनपुट भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Supreme Court Ukraine MBBS Student MBBS