प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के चुनाव रोकने को लेकर दायर की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को चुनाव आयोग के पास जाने का निर्देश भी दिया है. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए प्रचार के दौरान अप्रैल में राजस्थान के बांसवाड़ा में एक बयान दिया था. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा था कि इसमें मुस्लिम लीग की झलक है.
बांसवाड़ा में दिए बयान को आधार बना दाखिल की थी याचिका
पीएम के कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर दिए इसी बयान को हेट स्पीच बताते हुए याचिकाकर्ता ने अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए इसे खारिज कर दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में याचिकाकर्ता को चुनाव आयोग के पास जाने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने आदेश में यह भी कहा कि चुनाव आयोग ही ऐसी शिकायत के लिए उपयुक्त जगह होगी.
यह भी पढ़ें: आजम खान और परिवार को HC से राहत नहीं, जज ने फैसला सुरक्षित रखा
जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने याचिकाकर्ताओं के वकील से कहा कि यह इस तरह का केस नहीं है जिसकी सुनवाई सीधे हम सुप्रीम कोर्ट में ही करें. याचिकाकर्ता की जो भी शिकायत हैं उसे चुनाव आयोग के पास लेकर जाना चाहिए. इसके बाद याचिकाकर्ताओं के वकील ने याचिका वापस ले ली और इसे खारिज मान लिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.