डीएनए हिंदीः सेना में भर्टी को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना 'अग्निपथ' (Agnipath scheme) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर एक याचिका दाखिल की गई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई के लिए राजी हो गया है. बता दें कि इस योजना को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में जमकर बवाल हुआ था. बिहार में करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था.
याचिका में क्या कहा गया?
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है किअग्निपथ योजना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कई छात्रों के भविष्य दांव पर हैं, विशेष रूप से वायु सेना के लिए तैयारी कर रहे युवाओं की. याचिका में कहा गया कि 2017 से 70 हजार से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के बाद छात्रों का आश्वासन दिया गया कि नियुक्ति पत्र राजी किया जाएगा लेकिन अब ये योजना लाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.