डीएनए हिंदी: चारा घोटाला में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव राजनीतिक वनवास के दौर से गुजर रहे हैं. स्वास्थ्य आधार पर उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिली है जिसका सीबीआई ने विरोध किया है. सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील में सीबीआई ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि लालू यादव अब बिल्कुल ठीक हैं. कुछ दिन पहले उनकी बैडमिंटन खेलने की तस्वीर सामने आई थी. बता दें कि इसी साल बिहार के पूर्व सीएम का किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ है. सिंगापुर से लौटने के बाद वह राजनीतिक तौर पर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. आरजेडी चीफ की तरफ से कपिल सिब्बल ने पक्ष रखते हुए कहा कि वह गंभीर बीमारी से उबर रहे हैं और उन्होंने लगातार जांच में सहयोग किया है.
सीबीआई और कपिल सिब्बल के बीच हुई तीखी तकरार
वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि लालू यादव का कुछ दिन पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वह जमानत की शर्तों को भी पूरा कर रहे हैं. इसके बावजूद सीबीआई उन्हें जेल में डालना चाहती है. इसके जवाब में सीबीआई ने कहा कि अभियुक्त पूरी तरह से फिट हैं और मीडिया में उनके बैडमिंटन खेलने की तस्वीरें हम सबने देखी है. हालांकि कोर्ट ने फिलहाल 17 अक्टूबर तक के लिए सुनवाई टाल दी है.
यह भी पढ़ें: अमरमणि की रिहाई पर रोक लगाने से SC ने किया इनकार, पढ़ें वजह
बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू यादव सिंगापुर गए थे जहां उनकी बेटी ने उन्हें किडनी दी और उनका ऑपरेशन सफल रहा है. अब वह बीमारी से उबर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्हें लगातार राजनीतिक मंचों पर देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले उनकी बैडमिंटन खेलने की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लालू लगातार अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. एक दिन पहले ही वह करीब 20 साल बाद अपने ससुराल सरायकलां पहुंचें जहां उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ जुटी थी.
यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम, 27 CBI केसों को गुवाहाटी HC किया ट्रांसफर
चारा घोटाला के 5 मामले में मिली है सजा
बिहार में 1996 में चारा घोटाला मामला सामने आया था उस वक्त बिहार और झारखंड एक ही राज्य थे. इस घोटाले में कुल 5 केस हैं जिसमें से पांचों में लालू को सजा सुनाई गई है. पांचवें और आखिरी डोरंडा कोषागार मामले में लालू को सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है. लालू यादव की जमानत रद्द करने की सीबीआई की दलील पर नीतीश कुमार ने निशाना साधा है और कहा कि यह जान-बूझकर केंद्र सरकार के इशारे पर परेशान करने के लिए किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.