Nupur Sharma Row: सूरत के बिजनेसमैन ने इंस्टा पर डाली नूपुर शर्मा की तस्वीर, जान से मारने की मिली धमकी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 15, 2022, 11:12 PM IST

नूपुर शर्मा

सूरत के एक व्यापारी ने कहा है कि उसने इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा की तस्वीर अपलोड की थी. अपलोडिंग के बाद उसे 7 अलग-अलग लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना एक बिजनेसमैन को भारी पड़ा है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर तस्वीर डालने के बाद शख्स को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 7 लोगों ने तस्वीर अपलोड करने के बाद शख्स को मार डालने की धमकी दी थी. सूरत पुलिस का कहना है कि व्यापारी जिले में एक एंटरटेनमेंट पार्क चलाता है. जैसे ही उसने तस्वीर अपलोड की, उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं.

उमरा थाने के निरीक्षक जेआर चौधरी ने कहा कि चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. सूरत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान मोहम्मद अयान अताशबाजीवाला, राशिद भूरा और आलिया मोहम्मद नाम की एक महिला के रूप में हुई है. सभी आरोपी सूरत के ही रहने वाले हैं.

Nupur Sharma Row: 'तू बोलना नशे में था...'  सलमान चिश्ती को बचने के लिए दी थी नसीहत, DSP हुए लाइन हाजिर

किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ है केस?

तीनों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) और 506, 507 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. बीजेपी की तत्कालीन प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पिछले महीने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी करके एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था.

क्यों मिली थी जान से मारने की धमकी?

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक नूपुर शर्मा की तस्वीर एम्यूजमेंट पार्क के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों ने अपलोड की थी. यह काम पार्क की सोशल मीडिया टीम कर रही थी. उन्होंने तत्काल फोटो भी हटा ली थी और माफी भी मांगी थी. गिरफ्तार तीनों और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी और पूछा कि क्या वह सूरत में रहना चाहते हैं या नहीं.

Nupur Sharma पर सलमान चिश्ती के बयान के बाद 'इकोनॉमिक बॉयकॉट' झेल रहा अजमेर! कमाई हो गई ज़ीरो

क्यों पार्टी से निकाली गई हैं नूपुर शर्मा?

पैगंबर मोहम्मद नूपुर शर्मा ने एक विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा गया था. 
उनकी कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी के बाद ओमान, कतर और सऊदी अरब सहित कई खाड़ी देशों ने नाराजगी जताई थी, जिन्होंने भारत से माफी की मांग की थी. नूपुर शर्मा ने बाद में अपनी टिप्पणी वापस ले ली थी और ट्वीट कर कहा था कि उनका इरादा किसी की धार्मिक भावना को आहत करने का नहीं था.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Nupur Sharma nupur sharma case Surat businessman Instagram Gujarat Police Prophet Mohammad comment row nupur sharma case Gujarat Police