डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) फिर चर्चा में हैं. हालही में बागेश्वर बाबा को गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने चैलेंज पूरा करने पर 2 करोड़ रुपये के डायमंड दान देने की बात कही थी. इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन अब इस कारोबारी ने अपने चैलेंज से पीछे हटने का फैसला किया है. कारोबारी का कहना है कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
इस हीरा कारोबारी का नाम जनक बाबरिया है. जनक ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें उसने लिखा है कि बाबा बागेश्वर को जो मैंने चैलेंज दिया था उसके लेकर काफी विवाद हो गया है. लोग फोन पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैं मानसिक प्रताड़ना सह रहा हूं. गुजरात में श्रद्धा और अंधश्रद्धा मामले को लेकर लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया है. ऐसे में इस मामले का यहीं अंत करना चाहता हूं. बाबरिया ने कहा कि मेरे पास लगातार फोन आ रहे हैं. मैं इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री से बात करने का प्रयास करूंगा.
ये भी पढ़ें- 'सही टाइम के हिसाब से खेला खेल, लेकिन 5 मिनट भी नहीं टिक सकेगा ये अध्यादेश', केजरीवाल ने केंद्र को दी चुनौती
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 26-27 मई को गुजरात के सूरत में दरबार लगाने वाले हैं. इसको लेकर सूरत के हीरा कारोबारी जनक बावरिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि बागेश्वर बाबा सूरत के लिंबायत इलाके में एक कार्यक्रम करने वाले हैं. मैं इस कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री से मिलना चाहता हूं. बावरिया ने आगे कहा कि इस दौरान मैं अपने हाथ में हीरों का पैकेट लेकर जाऊंगा, अगर धीरेंद्र शास्त्री बता दें कि उनके पैकेट में कितने डायमंड हैं तो वह उनकी दिव्य शक्ति को स्वीकार कर लेगा. साथ ही उनके चरणों में 2 करोड़ रुपये के हीरे को अर्पित कर देगा.
ये भी पढ़ें- '2 घंटे में पहली मीटिंग है, पूरे हो जाएंगे 5 वादे,' कर्नाटक की जनता के सामने राहुल गांधी का ऐलान
हीरा कारोबारी का यह चैलेंज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन अब उन्होंने एक पत्र जारी करके खुद पीछे हटने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस चैलेंज के बाद से उनके घर पर फोन करके धमकियां दी जा रही हैं. वह इस विवाद यहीं खत्म करना चाहते हैं. वह अब कोई शर्त नहीं लगाना चाहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर