बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार देर रात को निधन हो गया. सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर आते ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर फैल गई. मंगलवार की शाम 8 बजे दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. उनके बड़े बेटे उत्कर्ष ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार दीघा घाट पर होगा. पार्थिव शरीर हवाई अड्डा से हार्डिंग रोड, आर ब्लॉक ओवरब्रिज, चिरैयाटांड़ पुल, डॉ. आरएन सिंह गोलंबर से राजेंद्र नगर कंकड़बाग पुल होते हुए राजेंद्र नगर स्थित आवास जाएगा. आवास से विजय निकेतन (संघ कार्यालय) दिनकर चौराहा- नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति बिहार विधान सभा और फिर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेगा. प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ और फिर सीधे दीघा घाट जाएगा.
बीजेपी, कांग्रेस और जदयू के नेता श्रद्धांजलि देने के लिए स्टेट हैंगर में मौजूद हैं. एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया जाएगा. इसके बाद पार्टी दफ्तर ले जाया जाएगा और फिर पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर स्वंय सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की खबर है.
यह भी पढ़ें: बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को खो दिया..., सुशील मोदी के निधन पर किसने क्या दी प्रतिक्रिया
पीएम ने सुशील मोदी को ऐसे किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा, 'पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!'
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. सुशील कुमार मोदी जी से परिवारिक रिश्ते थे. उनकी कमी सदैव खलेगी. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उन्हें अपने श्रीचरणों में श्रेष्ठ स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करे."
यह भी पढ़ें: स्टूडेंट लाइफ से इमरजेंसी तक, BJP की जड़ें Bihar में जमाई थी Sushil Modi ने
लालू यादव ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा, 'पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.