Ghaziabad: 5 साल की बच्ची में दिखे Monkeypox के लक्षण, हेल्थ विभाग अलर्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 04, 2022, 09:20 AM IST

Monkeypox

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे गए हैं. इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में सामने आएगी.

डीएनए हिंदी: बीते कई दिनों से दुनिया के अलग-अलग देशों से मंकीपॉक्स के मामले सामने आ रहे हैं. अब यह संक्रामक बीमारी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी दस्तक देती नजर आ रही है. हाल ही में यहां एक 5 साल की बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. 

कहां मिला मामला
बिहार से गाजियाबाद कान के पर्दे का इलाज कराने आई एक बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण मिले हैं. गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक लक्षण दिखने के तुरंत बाद ही मंकीपॉक्स की जांच के लिए पांच साल की इस बच्ची के सैंपल ले लिए गए हैं. इस बच्ची को शरीर में खुजली, दाने और चकत्तों की शिकायत थी.उसे इसके अलावा अन्य कोई  बीमारी नहीं है. बीते 1 महीने में वह विदेश यात्रा पर भी नहीं थी. 

24 घंटे में आएगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे गए हैं. इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में सामने आएगी. यह अन्य किसी वजह से भी हो सकता है, मगर सतर्कता के चलते जांच करवाई जा रही है.फिलहाल बच्ची को आइसोलेट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-  WHO ने फिर दी Monkeypox को लेकर चेतावनी, जानें इसके पहले केस से टेस्ट किट तक का पूरा अपडेट

केंद्र सरकार कर चुकी है अलर्ट
केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स को लेकर जारी दिशानिर्देश में पहले ही कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मंकीपॉक्स को फैलने से रोकें. सरकार ने कहा है कि जल्द से जल्द संक्रमण के मामलों की ट्रेसिंग की जाए और केस को फैलने से रोका जाए. केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स वायरस को लेकर कंटेनमेंट जोन बनाने की सलाह दी है. 

कितना खतरनाक है मंकीपॉक्स?
मंकीपॉक्स संक्रमण, स्मालपॉक्स से कम खतरनाक है. 11 देशों में इसे एंडेमिक के तौर पर लिस्ट किया गया है. यह जानवरों के काटने से या मीट से भी फैल सकता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार और शरीर पर दानों का उभरना भी शामिल है. शरीर में अगर अलग लक्षण दिखें तो ऐसी स्थिति में तत्काल डॉक्टर को सूचित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Monkeypox Spread: सेक्स, समलैंगिक संबंध से क्यों फैली बीमारी, इसके लक्षण, सारे जवाब पाएं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.