पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाले T Raja फिर गिरफ्तार, तेलंगाना पुलिस को बताया ओवैसी की कठपुतली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 25, 2022, 05:20 PM IST

केटी राजा सिंह दोबरा हुए गिरफ्तार. (फाइल फोटो)

बीजेपी के निलंबित नेता टी राजा सिंह को तेलंगाना पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है. वह लगातार तेलंगाना पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. बयान देने वाले बीजेपी के निलंबित नेता टी राजा (T Raja) को तेलंगाना पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले टी राजा ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना पुलिस हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के इशारे पर काम करती है.

टी राजा ने वीडियो जारी कर कहा है कि तेलंगाना पुलिस, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कठपुतली है. टी राजा ने कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मैं मर जाने के लिए भी तैयार हूं.

T Raja Singh को मिल गई राहत, कोर्ट ने खारिज की रिमांड की अपील, तुरंत रिहा करने का आदेश

टी राजा के बयान पर भड़का है हंगामा

टी राजा सिंह को पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी के आरोप में हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया  है. टी राजा के बयान के बाद 23 अगस्त को हैदराबाद में उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ था.

Kerala के विधायक जलील की मुश्किल बढ़ी, आजाद कश्मीर कमेंट के लिए दर्ज होगी FIR 

दोबारा गिरफ्तारी से नाराज हुए समर्थक

पुलिस ने गुरुवार को टी राजा सिंह को उनके खिलाफ दो पुराने मामलों में नोटिस जारी किया था. पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनकी फिर से गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थक हंगामा बोल रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

t raja singh arrested bjp mla arrested telangana bjp mla arrested