स्वाति मालिवाल से मारपीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब पुलिस बिभव कुमार को सीएम हाउस लेकर पहुंची है, जहां क्राइम सीन रिक्रीएट किया जाएगा. मतलब जिस वक्त स्वाति मालीवाल के साथ घटना हुई वो कहां खड़े थे और स्वाति कहां खड़ी थीं, इस पूरी घटना को एक बार फिर समझने की कोशिश की जा रही है. शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर बिभव को लेकर दिल्ली पुलिस सीएम आवास पहुंची थी. इस मामले में जांच जारी है.
सीएम आवास पहुंची दिल्ली पुलिस
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट हुई थी. इसलिए अब इस मामले में पुलिस सीएम आवास के भीतर छानबीन के सिलसिले में पहुंची है. शिकायत के अनुसार ये घटना 13 मई को हुई थी.
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh News: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 19 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया शोक
क्या है पूरा मामला?
आप नेता स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर सिविल लाइन्स स्थित दिल्ली CM हाउस के घर के अंदर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. दरअसल, 13 मई को स्वाति मालीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं, इस दौरान बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. स्वाति मालीवाल ने अपनी FIR में बताया कि बिभव कुमार ने उनके साथ कितना बुरा बर्ताव किया. FIR के मुताबिक, बिभव कुमार ने उनके सीने और पेट पर लात मारी. उनका सिर टेबल पर पटक दिया. स्वाति मालीवाल का आरोप है कि बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ भी मारे.
बिभव कुमार ने भी दर्ज की FIR
स्वाति मालीवाल मारपीट केस में बिभव कुमार ने भी शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में उन्होंने स्वाति मालिवाल के खिलाफ गाली-गलौच और धमकी देने का आरोप लगाया गया है, साथ ही इस मामले के पीछे बीजेपी का हाथ होने की आशंका जताई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.