Swati Maliwal के केस में आया बड़ा अपडेट, जानिए आरोपी विभव कुमार को मुंबई क्यों ले गई दिल्ली पुलिस

Written By कविता मिश्रा | Updated: May 21, 2024, 02:51 PM IST

Bibhav Kumar (File Photo - PTI)

Swati Maliwal case: स्वाति मालीवाल के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस बीच बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में जांच तेज कर दी है. स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई लेकर जा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि विभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई क्यों ले जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से कई सवाल किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने पहले तीस हजारी कोर्ट में कहा था कि वे विभव कुमार को मुंबई उस स्थान पर ले जाएंगे, जहां उन्होंने कथित तौर पर अपना फोन फॉर्मेट किया था. बताया जा रहा है कि मोबाइल डेटा को रिट्रीव करने की जुगत में लगी हुई है, क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल का डेटा मिलने के बाद इस मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस विभव को मंगलवार को ही दोपहर ढाई बजे की फ्लाइट से मुम्बई लेकर जा रही है. इसके बाद मुंबई में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Driving Licence New Rules 2024: 1 जून से लागू होंगे नए नियम, पालन नहीं किया तो भरना होगा 25000 का जुर्माना


जांच के लिए SIT का गठन 

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में SIT का गठन किया गया है. एसआईटी के गठन के बाद टीम ने सीएम स्टाफ के बयान भी दर्ज किए.  उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिता चिपियला ही एसआईटी का नेतृत्व करेंगी. अंजिता के अलावा SIT में तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें कि एसआईटी ने मोबाइल वीडियो में दिख रहे सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की है. आरोपी विभव कुमार के घर भी पहुंची और यहां से टीम ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए हैं. 


यह भी पढ़ें: हरियाणा के व्यापारी का उसी की स्कार्पियो में बदमाशों ने किया अपहरण, नोएडा हुआ एक्सीडेंट तो खुल गई पोल


बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से पूछे सवाल 

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार यानी आज स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले दिल्ली सीएम केजरीवाल से सवाल किए.  BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर हुई घटना पार्टी की असलियत को उजागर करती है. 8 दिन बीत जाने के बावजूद भी कई ऐसे सवाल है, जो दिल्लीवासियों के मन में आ रहे हैं.' 

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.