Swati Maliwal ने निर्भया आंदोलन को याद किया, बोलीं- Manish Sisodia होते तो...

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: May 19, 2024, 01:12 PM IST

Swati Maliwal (File Photo)

स्वाति (Swati Maliwal) ने इसी पोस्ट में आगे लिखा है कि 'काश इतना जोर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के लिए लगाया होता. वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!'

Swati Maliwal Case: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर अपने साथ हुई मारपीट और बदतमीजी को लेकर स्वाति मालीवाल ने आप (AAP) पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इस संदंर्भ में सोशल मीडिया  मंच एक्स पर लिखा है कि 'किसी दौर में हम सब निर्भया को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और फोन को फॉर्मेट किया?' मारपीट मामले के बाद से पार्टी के रवैये को लेकर पार्टी बेहद नाराज हैं. उनके मुताबिक पार्टी उनके साथ मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार (Bibhav Kumar) को बचा रही है. स्वाति ने इसी पोस्ट में आगे लिखा है कि 'काश इतना जोर मनीष सिसोदिया के लिए लगाया होता. वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!'


यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए बयान, AAP ने भी की आरोपों की बौछार  


आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर लगाए थे आरोप
दरअसल शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने इस मामले को लेकर स्वाति मालीवाल पर बीजेपी की एजेंट होने का आरोप लगा दिया था, साथ ही एक खास मकसद से विभव कुमार को निशाना बनाए जाने की बात कही थी. आतिशी ने एक वीडियो का भी दावा किया और कहा कि इसमें दिख रहा है कि मालीवाल ने सीएम दफ्तर के कर्मियों के साथ बदसलूकी की और अपशब्द भी कहे थे. उन्होंने विभव कुमार की मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात भी कही. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.