'तुम्हारे फैलाए हर झूठ के लिए कोर्ट लेकर जाऊंगी' Swati Maliwal ने AAP को क्यों दे दी ऐसी चेतावनी

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: May 20, 2024, 11:40 PM IST

अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को लेकर Swati Maliwal ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं पर पलटवार किया है.

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल से मारपीट का मामाल हर रोज नए मोड़ ले रहा है. इस मामले में कोर्ट ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली पुलिस बिभव कुमार को सीएम हाउस ले गई थी. जहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया. अब आम आदमी पार्टी के कार्यकार्ता  लगातार स्वाति मालिवाल पर नए-नए आरोप लगा रहे हैं. इस पर अब स्वाति मालिवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.  

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखी ये बात
अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों को लेकर स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया. ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया. केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय High Court ने stay लगाया हुआ है जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है."

 


ये भी पढ़ें-Swati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को सीएम हाउस लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस, रिक्रिएट किया क्राइम सीन


उन्होंने आगे लिखा, "Bibhav Kumar के खिलाफ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से “लेडी सिंघम” थी और आज BJP एजेंट बन गई ? पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला. पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है. मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी details ट्वीट करवाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं. खैर, झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है. पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नजरे न मिला पाओ. तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊँगी!"

आप नेता आतिशी ने कही ये बात 
आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि शराब घोटाला और स्वाति मालिवाल केस प्रकरण फेल होने के बाद अब बीजेपी ये नया मामला लाई है. उन्होंने कहा कि ये सब बीजेपी की साजिश है. कल एक और मामला सामने आएगा और ऐसे ही मामले सामने आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले भाजपा ऐसा करती है और अगले चार दिन में कई ऐसे गलत आरोप लगाए जाते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि पीएम मोदी सीएम केजरीवाल जी से डरे हुए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.