दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सोमवार को ताज एक्सप्रेस ट्रेन की 4 बोगियों में भीषण आग लग गई. आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही आठ दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि किसी को चोट नहीं पहुंची है. सभी यात्रियों के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें शाम 4 बजकर 24 मिनट पर ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली. आग बुझाने के लिए दमकल के आठ वाहनों को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि अबतक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
वीडियो में देखें धू-धू कर जल रहे ट्रेन के डिब्बे
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस घटना का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि ताज एक्सप्रेस के चार कोच धू-धू कर जल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें नजर आ रही हैं.
बता दें कि इससे पहले कौशांबी से गोरखपुर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई थी. इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गई थी. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.