Free Entry In Taj Mahal: तीन दिन ताज महल में बेटिकट एंट्री, जानिए कब देख फ्री देख सकेंगे प्यार की निशानी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 15, 2023, 07:17 PM IST

Taj Mahal

Taj Mahal Free Entry: ताजमहल बनवाने वाले मुगल बादशाह शाहजहां का उर्स 17 से 19 फरवरी तक मनेगा. इस दौरान एंट्री फ्री मिलेगी.

डीएनए हिंदी: Agra News- प्यार की निशानी कहलाने वाले दुनिया के 7 अजूबों में से एक आगरा के ताजमहल (Taj Mahal In Agra) को देखने के लिए आपको एक बेहतरीन मौका मिल रहा है. यदि आप इस सप्ताह के अंत में आगरा के आसपास कहीं हैं तो बिना टिकट की लाइन में लगे संगमरमर की इस अजब कारीगरी वाले स्मारक के दर्शन फ्री में कर सकते हैं. दरअसल, ताजमहल बनवाने वाले मुगल बादशाह शाहजहां का 368वां उर्स (पुण्यतिथि) आगरा में 17 से 19 फरवरी तक मनाया जा रहा है. इस दौरान आगरा में फ्री एंट्री दी जाएगी. 

पढ़ें- Delhi murder case: सामने आया मौत से पहले निक्की का आखिरी वीडियो, CCTV में दिखी घर की सीढ़ियों पर

देख पाएंगे शाहजहां-मुमताज की कब्र भी

उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि शाहजहां के उर्स के दौरान जहां पर्यटकों के लिए ताजमहल में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा, वहीं एक और खास तोहफा उन्हें मिलेगा. इस दौरान ताजमहल देखने के लिए आने वाले पर्यटक शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज की कब्र भी देख पाएंगे. बता दें कि आम दिनों में इन दोनों की कब्र तक जाने की अनुमति पर्यटकों को नहीं दी जाती है. मुमताज की याद में ही शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण कराया था.

पढ़ें- Surabhi Anand कौन हैं और क्या है उनका Bihar के बाहुबली आनंद मोहन से नाता, जानिए सबकुछ

यह होगा उर्स के दौरान पूरा कार्यक्रम

उर्स कमेटी अध्यक्ष इब्राहिम जैदी के मुताबिक, 17 से 19 फरवरी तक शाहजहां के उर्स के पूरे इंतजाम कर लिए जाएंगे. सबसे पहले 17 फरवरी की दोपहर 2 बजे 'ग़ुस्ल' किया जाएगा. इसके बाद 'संदल' और 'मिलाद शरीफ' की रस्में अगले दिन यानी 18 फरवरी को पूरी की जाएंगी. सबसे आखिर में 19 फरवरी को उर्स का मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें सुबह से शाम तक 'कुल' (कुरान के चार मूलभूत अध्यायों का पाठ करना) और 'चादर पोशी' (चादर चढ़ाना) की जाएगी. इस दौरान शाहजहां की कब्र पर 1,450 मीटर लंबी चादर चढ़ाने की तैयारी की गई है. इसके बाद लंगर का आयोजन होगा.

पढ़ें- Railway Station Video: रेलवे स्टेशन पर लड़की बना रही थी 'झूमे जो पठान' पर रील, आ गई पुलिस, फिर?

एएसआई की तरफ से लागू प्रतिबंधों में नहीं मिलेगी छूट

उर्स के दौरान भले ही ताजमहल में फ्री एंट्री दी जा रही हो, लेकिन इस स्मारक की देखभाल करने वाले इंडियन आर्कियोलॉजिकल सर्वे (ASI) डिपार्टमेंट की तरफ से लागू प्रतिबंधों में छूट नहीं होगी. इन तीन दिन के दौरान भी पर्यटक अपने साथ सिगरेट, बीड़ी, माचिस, गुटखा, तंबाकू, पान मसाला, झंडा, बैनर, पोस्टर, बैंड, पेचकस, लाइटर, हथियार लेकर एंट्री नहीं कर पाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Taj Mahal agra taj mahal taj mahal agra Taj Mahal Free Entry Free Entry in Taj Mahal Taj Mahal Entry Rules