Tamil Nadu News: तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री धमाके में 8 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी  

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 29, 2023, 03:02 PM IST

Tamil Nadu Factory Blast

Blast In Krishnagiri Factory: तमिलनाडु के कृष्णानगरी में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशान फिलहाल जारी है. फैक्ट्री में अभी भी कई कामगारों के फंसे होने का डर बना हुआ है.

डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के कृष्णानगरी की एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ी दुर्घटना हो गई है. फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हैं. शनिवार की सुबह हुई इस दुर्घटना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि धमाके के बाद पास में बनी एक होटल की इमारत पूरी तरह से ढह गई है. इसके अलावा, आसपास की 4 और इमारतें भी ढह गई हैं. लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी भी बहुत से लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है और रेस्क्यू टीम बचे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है. आसपास की इमारतों के ढह जाने की वजह से कुछ और लोग भी इसमें फंस गए हैं. 

आसपास की इमारतों में भी फंस गए लोग  
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट का असर आसपास की इमारतों पर भी पड़ा है. इन इमारतें के डैमेज होने से कई लोग इन इमारतों में ही फंस गए हैं. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने सबसे पहले इन इमारतों में लगी आग को बुझाया ताकि आग और हिस्सों में नहीं फैले. इसके बाद वहां फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक,रेस्क्यू ऑपरेशन में निकाले गए लोगों को अस्पताल लेकर जाया गया है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 4 की मौत 7 घायल

फिलहाल ब्लास्ट किस वजह से हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से हो सकता है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक ही बहुत तेज धमाके की आवाज आई और उसके बाद बिल्डिंग का एक हिस्सा धड़धड़ाकर गिरता हुआ लगा. कुछ हिस्से में आग भी लगी थी. फिलहाल प्रशासन का कहना है कि हमारी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को निकालने की है.

यह भी पढ़ें: पहले जींस-टीशर्ट पर लगी रोक, अब दाढ़ी बढ़ाई तो भी कटेगा टीचर का वेतन

क्या कहना है प्रशासनिक अधिकारियों का 
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कहा कि विस्फोट की वजह से एक होटल की इमारत पूरी तरह से ढह गई है और आसपास के तीन-चार घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बचावकर्मी अभी तक मलबे में फंसे लोगों की कुल संख्या का पता नहीं लगा सके हैं. मलबे में कितने लोग फंसे हैं इसे लेकर अभी निश्चित तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. हमारी कोशिश है कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालें. इसके बाद दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

tamil nadu Tamil nadu news aaj ki latest news tamil nadu accident