मंदिर से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, कार और ट्रक की भिड़ंत में 8 की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 15, 2023, 05:54 PM IST

Tamil Nadu Road Accident News Hindi

Tamil Nadu Road Accident News: तमिलनाडु के एक मंदिर से दर्शन करने के बाद परिवार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु लौट रहा था. इस दौरान कार एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई.

डीएनए हिंदी: तमिलनाडु में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई. मंदिर से दर्शन कर घर वापस जा रहे परिवार की गाड़ी एक ट्रक से जा भिड़ी. इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान में आठ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और उन्होंने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए की सहायता देने के आदेश दिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना तिरुवन्नामलाई-बेंगलुरु राजमार्ग पर हुई. कार में सवार लोग तमिलनाडु में एक मंदिर के दर्शन के बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु लौट रहे थे. इस दौरान  एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.  

यह भी पढ़ें: इलाज के लिए लिया कर्ज नहीं चुका पा रहा परिवार, किडनी बेचने के लिए छपवा दिए पोस्टर  

हादसे के भाग गया ट्रक ड्राइवर 

चेंगम पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है लेकिन शुरुआती जांच से पता चला है कि कार सड़क की विपरीत दिशा में चली गई थी. तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि ट्रक से सीधी टक्कर होने की वजह से कार के परखच्चे उड़ गए. उस कार में बैठे लोगों की लाश को गैस कटर से काटकर निकाला गया. पुलिस बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया, जिसकी तालश की जा रही है. पुलिस कहना है कि जल्द ही वह  ट्रक ड्राइवर को पकड़ लेंगे.  इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दुःख जताते हुए कहा कि उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की सहायता देने का आदेश दिया है. अन्नाद्रमुक महासचिव और विपक्ष के नेता के पलानीस्वामी ने मौतों पर शोक व्यक्त किया.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए