National Creators Award: Technical Guruji Gaurav Chaudhary की तकनीक के फैन हुए पीएम मोदी, मिला Technical Creator का अवार्ड

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Mar 08, 2024, 01:01 PM IST

Technical Guruji Gaurav Chaudhary की तकनीक के फैन हुए पीएम मोदी, मिला Technical Creator का अवार्ड
 

Technical Guruji: Gaurav Chaudhary को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने National Creators Award में बेस्ट Creator in Technology कैटेगरी के अवार्ड से नवाजा है.

Gaurav Chaudhary भारतीय यूट्यूबर हैं. वह हिंदी में टेक्नोलॉजी से जुड़े यूट्यूब वीडियो बनाते हैं और युवाओं में खासकर Gen-z में "Technical Guruji" के नाम से पॉपुलर हैं. गौरव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने National Creators Award में  बेस्ट Creator in Technology  कैटेगरी के अवार्ड से नवाजा है.

बता दें गौरव चौधरी और टेक्निकल गुरुजी नाम से चैनल चलाते हैं जिसके 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.


ये भी पढ़ें-National Creators Award: PM मोदी के हाथों कौन-कौन हुआ सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट  


 

गौरव चौधरी उर्फ ​​टेक्निकल गुरुजी को हमेशा से सभी टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों में काफी रुचि थी. उन्होंने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया जहां वो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें करते रहे बल्कि उस टेक्नोलॉजी की रिव्यू भी करते रहे. चूंकि गौरव हिंदी में वीडियो बनाते हैं इसलिए वह बहुत जल्द हिंदी बेल्ट और तकनीक से जुड़े ब्रांड्स में लोकप्रिय हो गए. आज, वह सभी शीर्ष Technical brands के साथ काम करते हैं और उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

गौरव चौधरी का जन्म अजमेर, राजस्थान में हुआ था. उन्होंने एक केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाई की. 2012 में वह दुबई कैंपस के बिट्स पिलानी में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक में डिग्री हासिल करने के लिए दुबई चले गए. दुबई में उन्हें दुबई पुलिस से सुरक्षा प्रणालियों के साथ काम करने का सर्टिफिकेट मिला, लेकिन उन्होंने अपने काम के साथ-साथ एक YouTube चैनल भी शुरू किया. गौरव ने अक्टूबर 2015 में अपने तकनीकी गुरुजी चैनल को लॉन्च किया, जिसमें वह टेक्नोलॉजी से संबंधित चाजें पोस्ट करते हैं.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.