Bihar Politics: बिहार की राजनीति में अब जासूसी कांड, Tejashwi Yadav ने लगाया बड़ा आरोप

स्मिता मुग्धा | Updated:Sep 16, 2024, 11:47 PM IST

तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav Spying Allegations: बिहार की राजनीति में अब जासूसी कांड पर बवाल छिड़ गया है. पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जासूसी कराए जाने का आरोप लगाया है. 

बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नए आरोप के बाद बवाल मच गया है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम ने अपनी पार्टी की बैठक में दावा किया है कि उनकी जासूसी की जा रही है. उनके आरोपों के बाद सूबे के सियासी गलियारों में नया भूचाल आ गया है. उन्होंने यह दावा कर दिया है कि उनकी जासूसी कराई जा रही है. इतना ही नहीं जासूसी कराने का सीधा आरोप उन्होंने सीएम नीतीश (Nitish Kumar) पर ही लगाया है. अब इसके बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के ही नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले करने लगे हैं.

नीतीश कुमार पर लगाया जासूसी का आरोप 
तेजस्वी यादव ने मधुबनी में आयोजित एक कार्यक्रम में दावा किया कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी की मीटिंग तक की जासूसी करवा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी की मीटिंग में नीतीश कुमार सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोगों को भेज रहे हैं. अभी वो लोग आए थे और फोटो-वीडियो ले रहे थे. हमें लगा कि मीडिया के लोग हैं, लेकिन मीटिंग के दौरान भी वहीं जमे रहे. कुछ देर बाद जब हमने उनसे परिचय पूछा, तब उन्होंने अपना आईडी कार्ड दिखाया था.'


यह भी पढ़ें: Modi Sarkar के 100 दिनों पर कांग्रेस का वार, 'मणिपुर में हिंसा, आतंकवाद हैं उपलब्धियां'  


तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग समझ सकते हैं कि किस कदर डर है कि पार्टी की अंदरूनी मीटिंग तक की निगरानी की जा रही है. मेरी जासूसी कराई जा रही है. कांग्रेस ने भी इस पर पूर्व डिप्टी सीएम का साथ देते हुए कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद मोहन ने कहा, 'विपक्ष के नेताओं की जासूसी की जा रही है या उन्हें दूसरे तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है. केंद्र सरकार ईडी-सीबीआई भेज दे रही है और नीतीश कुमार सीआईडी को पीछे लगा रहे हैं.'

JDU-BJP ने भी किया पलटवार 
तेजस्वी यादव के आरोपों पर बीजेपी और जेडीयू ने भी पलटवार किया है. जेडीयू के नेता अशोक चौधरी ने कहा कि इनके पिता लालू यादव, जिन्हें लोग जानते थे उनकी तो हमारे नेता ने कभी जासूसी नहीं कराई. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनके ऊपर कई धाराओं में गंभीर आरोप लगे हैं, उन्हें जासूसी की चिंता सता रही है. उन्होंने कहा, 'ये अपने लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करते हैं और वहां सीआईडी इनकी सुरक्षा के लिए भेजा जाता है.'


यह भी पढ़ें: 'मुरली से कुछ नहीं होगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी जरूरी', त्रिपुरा में बोले योगी आदित्यनाथ  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Tejashwi Yadav cm nitish kumar Bihar News Bihar Politics