डीएनए हिंदी: बिहार के उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम से पहले पत्रकारों ने उनसे पूछा कि जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday) के मौके पर वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से क्या गिफ्ट लेना चाहेंगे. तेजस्वी यादव ने भी तुरंत दांव चल दिया. उन्होंने सालों पुराना राग छेड़ते हुए कहा कि अगर बीजेपी को कोई गिफ्ट देना ही है तो बिहार को विशेष राज्य (Special State) का दर्जा दे दिया जाए. यही मांग बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी लंबे समय से करते रहे हैं.
अपने जन्मदिन के मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'आज मेरा जन्मदिन है. जब हम आ रहे थे तो मीडिया के साथी पूछने लगे कि अगर जन्मदिन पर बीजेपी वाले आपको गिफ्ट दें तो आप क्या मांगेंगे? हमने कहा गिफ्ट तो नहीं लेकिन अगर देना ही है तो गिफ्ट के बहाने ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ही दे दिया जाए.' आपको बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग काफी पुरानी है लेकिन तेजस्वी यादव इसको नए सिरे से धार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- '2024 में सत्ता में नहीं लौटेगी BJP, बदल रहे सियासी हालात', ममता बनर्जी का दावा
पुरानी है विशेष राज्य की मांग
लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार अलग-अलग केंद्र सरकारों से मांग कर रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए. अब केंद्रीय राजनीति में अपनी भूमिका तलाश रहे नीतीश कुमार ने ऐलान भी कर दिया है कि अगर केंद्र में गैर-भाजपाई सरकार बनती है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ज़रूर दिया जाएगा. दूसरी तरफ, बिहार में लंबी राजनीतिक पारी खेलने की उम्मीद पाले बैठे तेजस्वी यादव भी विशेष राज्य के मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहते हैं और गाहे-बगाहे वह भी इसे उछाल ही देते हैं.
यह भी पढ़ें- सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखा पत्र, बोला- दिल्ली से बाहर की जेल में शिफ्ट करो
विशेष राज्य का दर्जा मिलने से क्या होगा?
दरअसल, बिहार के कई जिले आज भी बेहद पिछड़ी स्थिति में हैं. विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार या किसी भी राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाता है. हालांकि, इसके लिए दर्जनों मापदंड भी तय किए गए हैं. ये मापदंड जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति, सामाजिक संरचना आदि हैं. इन्हीं के आधारर पर पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा मिला हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.