नीतीश कुमार ने छुए PM मोदी के पैर, तेजस्वी यादव बोले, ये क्या हो गया? हमें बहुत बुरा लगा

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Apr 07, 2024, 09:41 PM IST

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर PM मोदी पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने पर भी अफसोस जताया है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार के बगहा में चुनावी सभा को संबोधित करने पटना लौटे हैं. इसके साथ ही उन्होंने PM मोदी पर निशाना साधा और नीतीश कुमार पर तंज भी कसा. आपको बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मैंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर देखी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए. इस तस्वीर को देखकर हमें बहुत बुरा लगा.

तेजस्वी यादव ने जताया अफसोस
आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने पटना लौटते ही पीएम मोदी पर निसाना साधा है. उन्होंने नीतीश कुमार के पीएम मोदी के पैर छूने की बात पर अफसोस जताते हुएकहा कि नीतीश कुमार हमारे अभिभावक के समान हैं और उनके जितना कोई और दूसरा अनुभवी मुख्यमंत्री नहीं है. लेकिन मैंने देखा कि उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए, यह देखकर हमें बहुत दुख हुआ.


ये भी पढ़ें-PM मोदी के रोड शो के दौरान मंच टूटा, कई लोग घायल, VIDEO आया सामने


 

नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नवादा में एक चुनावी रैली थी. इस रैली में नीतीश कुमार ने भाषण दिया और इसके बाद आखिर में उन्हें मंच पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते भी देखा गया. इसी बात पर तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगा है.

 

JDU की प्रतिक्रिया  
तेजस्वी यादव की बात पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव से से तुरंत अपने शब्द वापस लेने की मांग की है. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कि कहा कि तेजस्वी यादव को व्यावहारिक रूप से सम्मानित होने का कोई अनुभव नहीं है, इसलिए वे सम्मान देने में कम कुशल हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.